Etah News : बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर एसएसपी एटा ने किया संगोष्ठी का आयोजन

बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर एसएसपी एटा ने किया संगोष्ठी का आयोजन
एटा। 14 अप्रैल 2025 संविधान निर्माता और महान समाज सुधारक बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आज पुलिस लाइंस स्थित बहुउद्देशीय हॉल में एसएसपी श्याम नारायण सिंह द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए और उनके योगदान को स्मरण किया। एसएसपी एटा ने कहा कि डॉ. अंबेडकर न केवल स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री बने, बल्कि उन्होंने भारतीय संविधान का निर्माण किया, जिसमें प्रत्येक नागरिक को समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार सुनिश्चित किया गया।
उन्होंने दलितों, पिछड़ों, महिलाओं और मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए जीवन भर संघर्ष किया। उनके विचार आज भी युवाओं को शिक्षा, आत्मसम्मान और संविधान के मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा देते हैं। कार्यक्रम में बच्चों के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध योगेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर कीर्तिका सिंह, प्रतिसार निरीक्षक किशनलाल गौतम सहित अन्य पुलिसकर्मी, पुलिस परिवार की महिलाएं और बच्चे उपस्थित रहे।