सरदार भगत सिंह शहीद स्मारक समिति ,आगरा

Apr 14, 2025 - 07:53
 0  6
सरदार भगत सिंह शहीद स्मारक समिति ,आगरा

सरदार भगत सिंह शहीद स्मारक समिति ,आगरा

 13 अप्रैल को आगरा के संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक पर जलियाँवाले बाग मे 1919 को आज ही के दिन हुये सैकड़ों शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी। ठा0 राम सिंह वाचनालय में शहीदों की वेदी पर पुष्पाँजलि अर्पित की गयी और विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष डॉ यू सी गर्ग ने की। डॉ शशि तिवारी ,डॉ पी एस कुशवाह, किसान नेता भारत सिंह, श्रीलाल तोमर, जनवादी महिलानेत्री किरन सिंह , सिविल सोसाइटी के श्री अनिल शर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त किये और डॉ निखिल चतुर्वेदी, शरद गुप्त, विशाल रियाज सहित नगर के अनेक गण्य मान्य नागरिकों एवं युवाओं ने उपस्थिति दर्ज की।

वक्ताओं ने बताया कि आज हम भारत के संविधान और गंगा जमुनी संस्कृति को ताक पर रख यदि हिन्दू मुस्लिम की या जाति पान्ति की राजनीति करते हैं तो यह शहीदों के बलिदान को भुला देने और उनका अपमान करने जैसा अपराध होगा। सभा का संचालन समिति के सचिव श्री राम नाथ द्वारा किया गया।