आरव मोटर्स E स्कूटी का सांसद चंद्रभूषण सिंह ब मुन्नू बाबू ने फीता काट कर किया उद्घाटन

Apr 13, 2025 - 12:27
 0  2
आरव मोटर्स E स्कूटी का  सांसद चंद्रभूषण सिंह ब मुन्नू बाबू ने फीता काट कर किया उद्घाटन

आरव मोटर्स E स्कूटी का सांसद चंद्रभूषण सिंह ब मुन्नू बाबू ने फीता काट कर किया उद्घाटन

फर्रुखाबाद । फर्रुखाबाद फतेहगढ़ के ग्राम महरूपुर सहजू कानपुर रोड पर आरव मोटर्स E स्कूटी का हवन पूजन किया गयाएवम् सांसद चंद्रभूषण सिंह ब मुन्नू बाबू ने शोरूम फीता काट कर उद्घाटन किया गया इस अवसर पर प्रोपराइटर विनीत झा ने बताया बैटरी बाइक के कीमत 31901/ ओर 33901और 57901 70901 व अन्य के अलग अलग रेट है इसको हर व्यक्ति आसान किस्तों पर भी खरीद सकता है फाइनेंस सुविधा उपलब्ध है इससे आम आदमी कम खर्च में वाहन का आनंद ले सकेंगे इस अवसर पर अनिल कुमार झा राजीव संजीव झा अर्चित आरव झा रानी झा नीलम झा लक्ष्मी झा रचना पिया गोरी झा आदि बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।