Kasganj news उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ( (एकजुट) की जनपदीय कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक आवास विकास परिषद स्थित गौतम बुद्ध पार्क में हुई संपन्न

Apr 7, 2025 - 05:04
 0  6
Kasganj news उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ( (एकजुट) की जनपदीय कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक आवास विकास परिषद स्थित गौतम बुद्ध पार्क में  हुई संपन्न

सेवा सुरक्षा बहाली के लिए 21 अप्रैल को विधान सभा घेराव उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ( (एकजुट) के जनपदीय कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक आवास विकास परिषद स्थित गौतम बुद्ध पार्क में सम्पन्न हुई जिसमें सेवा सुरक्षा की बहाली के लिए 21 अप्रैल को विधानसभा घेराव की रणनीति बनी । संघ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि 19 अगस्त 2023 को उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अधिनिय 2023 को लागू कि इस अधिनियम की धारा 31 द्वारा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अधिनियम 1982 को निरसित कर दिया गया । चयन बोर्ड अधिनियम 1982 की धारा 21 द्वारा शिक्षकों को सेवा सुरक्षा प्रदान की गई थी जिसमें प्रावधान था कि कोई भी प्रबन्धक चयन बोर्ड की पूर्व अनुमति के बिना किसी शिक्षक की सेवा समाप्त नहीं करेगा । चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 21 को नये अधिनियम में शामिल नहीं किया गया है जिसके कारण पूरे प्रदेश में प्रबन्धकों द्वारा शिक्षकों का शोषण किया जा रहा है । धारा 21 को शिक्षा सेवा आयोग अधिनियम 2023 में जोड़े जाने को लेकर डेढ़ वर्ष से संगठन द्वारा माँग की जा रही है किन्तु सरकार इसपर ध्यान नहीं दे रही है । इसलिए संगठन ने आह्नान किया है कि 21 अप्रैल को धारा 21 की बहाली के लिए 21 हजार की संख्या में विधानसभा के सामने प्रदर्शन किया जायेगा । बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने एवं अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों को लखनऊ पहुंचाने की रणनीति पर चर्चा की गई । बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कृष्ण दत्त त्रिपाठी एवं संचालन मनोज कुमार यादव ने किया उक्त अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता श्रवण कुशवाहा, मण्डल मंत्री संजय कुमार, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार, उपाध्यक्ष , छोटे लाल शाक्य, सुमन कुरील, अरविंद कुमार, राकेश कुमार, अनिल सिंह, केशव पासी, सचिन कुमार , चन्द्रहास बाबू आदि उपस्थित रहे । कृष्ण दत्त त्रिपाठी जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ(एकजुट) कासगंज

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो