Kasganj news गंजडुंडवारा पुलिस ने चोरी/लूट की 02 घटनाओं का किया सफल अनावरण ।

कासगंज पुलिस की बडी कार्यवाही, थाना गंजडुण्डवारा, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा 04 शातिर चोर/लूटेरों को किया गिरफ्तार, चोरी/लूट की 02 घटनाओं का सफल अनावरण ।
गिर0 अभि0गण के कब्जे से चोरी/लूटे गये 1,58,000/- रुपये नकद, 02 मोबाइल फोन एवं घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल व 01 अवैध तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस बरामद ।
घटनाक्रम 01--- दिनांक 09.03.2025 को वादी संजीव कुमार मिश्रा पुत्र लक्ष्मी नारायन मिश्रा निवासी ग्राम खिलौरा थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज द्वारा थाना सिकन्दरपुर वैश्य पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि मेरे चचेरे भाई की कस्बा पटियाली में खाद की दुकान है । शाम को दुकान बंद कर वापस गांव लौटते समय खिलौरा-गंगपुर मार्ग पर बूढी गंगा के पास 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर उसके हाथ से हैण्ड बैग छीन लेना जिसमें चाबियां, मोबाइल फोन व कुछ पैसे रखे थे, को ले जाने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई । सूचना पर थाना सिकन्दरपुर वैश्य पर मु0अ0सं0 061/2025 धारा 309(6) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
घटनाक्रम 02--- दिनांक 27.03.2025 को वादी मुहम्मद अय्यूब पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी ग्राम नगला बरैठी थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज द्वारा थाना गंजडुण्डवारा पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि जब मैं और मेरी पत्नी स्टेट बैंक गंजडुण्डवारा से रुपये निकालकर साइकिल से वापस गांव जा रहे थे तो ग्राम सुजावलपुर के पास दुकान से सामान खरीदते समय अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी साइकिल पर बंधे थैले को चोरी करने की घटना कारित की गई है । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना गंजडुण्डवारा पर मु0अ0सं0 102/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । कार्यवाही---पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा द्वारा दिनांक 27.03.2025 को थाना क्षेत्र गंजडुण्डवारा से साइकिल पर बंधे रुपयो के थैले को चोरी कर लेने की घटना को गम्भीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में घटना का अनावरण किये जाने हेतु क्षेत्राधिकारी पटियाली राजकुमार पांडेय के नेतृत्व में थाना गंजडुण्डवारा, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम का गठन किया गया । टीम द्वारा निरन्तर किये जा रहे सार्थक प्रयासों के क्रम में आज दिनांक 29.03.2025 को 04 शातिर अभि0गण 1. शिशुपाल पुत्र सूबेदार निवासी ग्राम बलहारपुर थाना सिढपुरा जनपद कासगंज हाल पता सवलपुर थाना पिसावा जनपद अलीगढ़ 2. राजू उर्फ हरपाल पुत्र ख्यालीराम निवासी उपरोक्त 3. मकरन्द पुत्र सूबेदार निवासी उपरोक्त 4. बौबी पुत्र नेकराम निवासी ग्राम नगला पटियन थाना सोरों जनपद कासगंज हाल पता सवलपुर थाना पिसावा जनपद अलीगढ़ को मोहनपुर फाटक से ढपाली तिराहे की ओर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से चोरी/लूटे गये 1,58,000/- रुपये, 02 मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल होण्डा रजि0 नं0 UP16AL9599 एवं 01 अवैध तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा थाना सिकन्दरपुर वैश्य क्षेत्र की उक्त घटना में लूटे गये 8000/- रुपये भी अभि0गण से बरामद हुए है । । अभि0गण की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना गंजडुण्डवारा के मु0अ0सं0 102/2025 व थाना सि0 वैश्य के मु0अ0सं0 061/2025 में धारा 317(2) की वृद्धि व अवैध शस्त्र/कारतूस की बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 106/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम शिशुपाल पंजीकृत किया गया है । अभि0गण शातिर किस्म के लूटेरे है । अभियुक्त शिशुपाल व राजू उर्फ हरपाल पर पूर्व से चोरी, लूट, गैंगस्टर के अभियोग पंजीकृत है । अभि0गण के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।