Kasganj news चोरी की घटनाओं का किया सफल अनावरण ,02 शातिर चोरों को अमापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Mar 23, 2025 - 19:56
 0  25
Kasganj news चोरी की घटनाओं का किया सफल अनावरण ,02 शातिर चोरों को अमापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

थाना अमांपुर एसओजी व सर्विलांश की संयुक्त कार्यवाही, 02 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की घटनाओं का किया सफल अनावरण । चोरी की गयी मोटर साईकिल, आभूषण(कीमत करीब 05 लाख रु0) व 21,000 रुपये नकद बरामद । गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टैम्पो एवं नाजायज शस्त्र तमंचा, कारतूस बरामद । टैम्पो से रैकी कर बन्द मकानों व दुकानों को रात्रि में बनाते थे निशाना एवं चोरी की घटनाओं को देते थे अन्जाम । अभि0गण शातिर किस्म के चोर हैं जिनके विरुद्ध पूर्व से भी बन्द मकानों में की गयी चोरी के कई अभियोग पंजीकृत है । घटनाक्रम –दिनांक 02.02.2025 को कस्बा अमांपुर से चोरी की गयी मोटर साइकल हीरो होन्डा स्पैलन्डर एवं दिनांक 15.02.2025 की रात्रि कस्बा अमांपुर से 03 बन्द मकानों में अज्ञात अभि0गण द्वारा की गयी चोरी की घटनाओं एवं चोरी किये माल आभूषण नगदी के सम्बन्ध में पीडित व्यक्तियों द्वारा थाना अमांपुर पर अज्ञात अभि0गण के विरुद्ध 04 अभियोग पंजीकृत कराये गये थे । दिनांक 02.03.2025 की रात्रि में कस्बा सोरों परचून की दुकान व ग्राम फरीद नगर बरेली-मथुरा रोड़ से आटो पार्ट्स की दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा की गयी चोरी से सम्बन्धित 02 अभियोग थाना सोरों पर पंजीकृत कराये जिनकी विवेचनाएं की गयी । कार्यवाही–पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा द्वारा उक्त चोरी की घटनाओं का संज्ञान लेकर अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम का गठन किया गया एवं जनपद के विभिन्न स्थानों पर हो रही चोरी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया । गठित टीम द्वारा लगातार किये जा रहे सार्थक प्रयासों के क्रम में दिनांक 23.03.2025 की रात्रि में 02 अभियुक्तगण 1.सुखवीर पुत्र सुरेश निवासी ग्राम कल्याणपुर थाना व जनपद कासगंज 2.सनी कश्यप पुत्र हंसराज निवासी ग्राम गंगेश्वर कालोनी थाना व जनपद कासगंज को सिढ़पुरा रोड़ कब्रिस्तान के पास कस्बा अमांपुर से सुमित त्रिपाठी, थानाध्यक्ष थाना अमांपुर जनपद कासगंज मय टीम ,विनय कुमार शर्मा प्रभारी एसओजी जनपद कासगंज मय टीम ,प्रेमपाल सिंह प्रभारी सर्विलांस जनपद कासगंज मय टीम के गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से कस्बा अमांपुर से चोरी की गयी स्प्लैण्डर मो0सा0 (UP87-U-8287) एवं चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त 01 अदद टैम्पू व चोरी किये गये जेबरात (कीमत करीब 05 लाख रुपये ) व 21,000/- रु0 नकद ,नाजायज शस्त्र 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं 03 मोबाइल फोन बरामद हुये हैं । अभि0गण द्वारा थाना अमांपुर व थाना सोरों क्षेत्रान्तर्गत चोरी की घटना कारित किये जाने का इकबाल जुर्म किया है उक्त चोरी की घटनाओं से सम्बन्धित माल जेबरात, नकदी आदि उपरोक्त बरामद कराये गये हैं, जिनको वादी मुकदमा द्वारा पहचान कर अपना होना बताया गया है । उक्त चोरी की घटनाओं के सम्बन्ध में थाना अमांपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 1-मु0अ0सं0 55/25 धारा 331(4)/305(1)बीएनएस 2. मु0अ0सं0 56/25 धारा 331(4)/305(1)बीएनएस 3. मु0अ0सं0 57/25 धारा 331(4)/305(1)बीएनएस 4. मु0अ0सं0 112/25 धारा 303(2)बीएनएस व थाना सोरों पर पंजीकृत 5. मु0अ0सं0 109/25 धारा 331(4)/305(1)बीएनएस व मु0अ0सं0 113/25 धारा 331(4)/305(1)बीएनएस में बरामदगी माल एवं गिरफ्तारी अभि0गण के आधार पर धारा 317(2)बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट की वृद्धि कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है । अभि0गण शातिर किस्म के चोर हैं जिनके विरुद्ध पूर्व से भी चोरी के कई अपराध पंजीकृत हैं । जो बन्द मकानों में चोरी करने के अभ्यस्त अपराधी है ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो