एयरपोर्ट अथॉरिटी का धनौली कैंप कार्यालय हुआ फंक्शनल ,सिविल एन्क्लेव के कार्य में तेजी
एयरपोर्ट अथॉरिटी का धनौली कैंप कार्यालय हुआ फंक्शनल ,सिविल एन्क्लेव के कार्य में तेजी
निर्माण अधीन सिविल एन्क्लेव आगरा 24 महीने में बनकर तैयार हो जायेगा ,दो चरणों में इसे पूरा किया जाना है। फिलहाल पहले चरण का कार्य प्रगति पर है। नींव खुदाई,भराई और टर्मिनल भवन के लिये खंभे खड़े करने जैसे कार्य प्रगति पर हैं , जून से इमारत अपना आकार लेना शुरू कर देगी।लखनऊ की के एस एम बशीर मोहम्मद एंड संस( Bashir Mohammad & Sons) इसे बना रही है जबकि कार्यदायी संस्था के रूप में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के धनौली परियोजना (AAI-Dhanoli Project ) का साइट आफिस निर्माणाधी टर्मिनल परिसर में कार्यरत हो चुका है।
परियोजना के महाप्रबंधक सिविल श्री अनूप चंद श्रीवास्तव ने सिविल सोसायटी आफ आगरा के प्रतिनिधि मंडल से अनौपचारिक चर्चा के दौरान बताया कि निर्माण कार्य में निर्धारित मानकों का गंभीरता पूर्वक पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्हें उम्मीद है कि कार्य प्रगति अबाध गति से निर्माण कार्य पूर्ण होने तक जारी रहेगी।अगले छै महीने में टर्मिनल भवन अपना आकार लेने लगेगा। --दूसरे चरण की शुरूआत जल्दी एक जानकारी में श्री श्रीवास्तव ने बताया कि दूसरे चरण का कार्य शुरू करवाने पर भी अथार्टी अत्यंत गंभीर है,प्रशासन भू अधिग्रहण की औपचारिकता पूर्व में ही पूरी कर चुका है।इस चरण में जो निर्माण होने हैं,उनमें रनवे के विस्तार संबधी कार्य सबसे महत्वपूर्ण है ,जिसके लिये टेंडर प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही इस चरण के लिये भी कार्ययोजना अंतिम रूप ले लेगी। एक जानकारी में श्री श्रीवास्तव ने बताया कि दूसरे चरण का कार्यशुरू करने से पूर्व चिन्हित पेडों के पातन का कार्य भी आवश्यक है,जो पेड रिलोकेट हो सकते हैं उन्हे अन्य स्थानों पर शिफ्ट जायेगा,हटाये जाने को चिन्हित पेडों को लेकर भी कार्यवाही शीघ्र शुरू होगी।
पेडों को लेकर वन विभाग के साथ समन्वय है।उल्लेखनीय है कि श्री श्रीवास्तव आगरा से पहले गोरखपुर का सिविल एयरपोर्ट बनवा चुके है। --मुनाफे में होगा संचालित सिविल सोसायटी ऑफ़ आगरा के अध्यक्ष डा शिरोमणी सिंह ने कहा कि सिविल एन्कलेव जिस दिन भी वायुसेना परिसर से बाहर आ जायेगा और नागरिकों की सीधी पहुंच में होगा यह एयरपोर्ट अथार्टी का उ प्र की सीमा में संचालित होने वाला पहला मुनाफे में चलने वाला हवाई अड्डा होगा।जनरल सैकेट्री अनिल शर्मा ने कहा है कि अब टूरिज्म केवल अक्टूवर से लेकर मार्च के महीनों तक सीमित नहीं रह गई है।उन्होंने उम्मीद जतायी कि आगरा की एयर कनैक्टिविटी को बढाया जाना एक स्थापित जरूरत है। सिविल सोसायटी के प्रतिनिधि मंडल में सर्वश्री राजीव सक्सेना और असलम सलीमी भी शामिल थे। --आधिकारिक सूचना पट लगवायें सिविल सोसायटी ऑफ़ आगरा के प्रतिनिधियों ने एयरपोर्ट अथार्टी से अनुरोध किया है कि सिविल एन्कलेव की कार्ययोजना के बारे में जानकारी देने वाला सूचना पट (होर्डिंग) सिविल एन्केलव परिसर के गेट के पास और शिल्प ग्राम परिसर में लगवयें।यह जानकारी टूरिज्म ट्रेड में समझने वाले ट्रेडर,वर्कर और शहरवासियों के लिये प्रेरक होगी।
--दोनों चरणों की लागत 570 करोड पहले चरण का निर्माण कार्य 51.57 एकड़ जमीन पर प्रहो रहा है, जिस पर 343.20 करोड़ रुपये का व्यय आयेगा,जबकि दूसरे चरण में 92.50 एकड़ जमीन विस्तार के लिए रखी गई है। इसमें रनवे का विस्तार, टैक्सी ट्रैक और 9 विमानों की पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। सिविल एन्क्लेव बनने से हवाई यात्रियों को सुविधा हो जाएगी।पहले चरण सहित दोनों ही चरणों में कुल 570 करोड़ रुपये की लागत आयेगी।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 







 
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            