Kasganj news एक दिवसीय सांकेतिक प्रदर्शन कर अपनी मांगो का ज्ञापन डी.डी.ओ. व तहसीलदार कासगंज को सौंपा।

Mar 21, 2025 - 07:10
Mar 21, 2025 - 07:17
 0  12
Kasganj news एक दिवसीय सांकेतिक प्रदर्शन कर अपनी मांगो का ज्ञापन डी.डी.ओ. व तहसीलदार कासगंज को सौंपा।

कासगंज दिनांक 20/03/2025 को भारतीय किसान यूनियन स्वराज कासगंज ईकाई के द्वारा जनपद कासगंज के ब्लॉक सोरों के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतें कुमरौआ, चंडौस, सिरावली, रामपुर में कार्यरत सचिव स्वराष्ट्र सोनकर की भ्रष्ट निरंकुश, मनमानी, गैर जिम्मेदार, लापरवाह पूर्ण कार्यशैली , अभद्र आचरण के चलते , पंचायत के सार्वजनिक हित से जुड़े कार्य प्रभावित हो रहे हैं, ग्राम विकास अधिकारी सहित जनपद के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के संरक्षण में सचिव के द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर , सरकारी धन का बंदरबांट और आम जन किसान,मजदूर से धन की वसूली को लेकर एक दिवसीय सांकेतिक प्रदर्शन कर अपनी मांगो का ज्ञापन डी.डी.ओ. व तहसीलदार कासगंज को सौंपा, ज्ञापन में अंकित मांग के अनुसार पंचायत सचिव सौराष्ट्र सोनकर के खिलाफ 7 दिन में उचित कार्रवाई एवं समस्याओ का समाधान शीघ्र किये जाने का आश्वासन दिया अगर सात दिन में कार्रवाई अमल नही लाई जाती है तो भारतीय किसान यूनियन स्वराज कासगंज ईकाई के पदाधिकारीगण जिलाधिकारी कासगंज के कार्यालय पर अनिश्चितकालीन घेराव कर पक्का मोर्चा लगाने को विवश होगे, ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में भाकियू स्वराज के किसान कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सभी किसान बंधु तैयार रहें भारतीय किसान यूनियन स्वराज जिंदाबाद माननीय कुलदीप पाण्डेय जिंदाबाद

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो