Kasganj news कासगंज पुलिस मुठभे़ड में 2 शातिर पशु चोर गिरफ्तार ।

दिनांक 18 मार्च 2025 की रात्रि में थाना कासगंज, अमांपुर व एसओजी, सर्विलांस की संयुक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस मुठभे़ड में 2 शातिर पशु चोर गिरफ्तार ।
पुलिस मुठभेड के दौरान दोनों अभियुक्तगण के पैर में गोली लगने से घायलों को उपचार हेतु भेजा गया अस्पताल । गिरफ्तार अभियुक्त गण के कब्जे से चोरी किये 3 बकरे, 2 अवैध तमंचा मय 3 जिन्दा व 4 खोखा कारतूस 315 बोर घटना में प्रयुक्त 1 गाड़ी मैक्स पिक अप बरामद ।
गिरफ्तार अभियुक्त इकरार उर्फ भन्ता थाना कोतवाली कासगंज से वाछिंत एवं अभियुक्त तस्लीम उर्फ मुन्ना 10 हजार का जनपद मैनपुरी से इनामी एवं वांछित अभियुक्त है । अभियुक्त गण शातिर किस्म के पशु चोर है । जिनके विरूद्ध पूर्व में काफी अभियोग पंजीकृत है ।
कासगंज पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में हो रही पशु चोरी की घटनाओं को दृष्टिगत जनपद में की जा रही चैकिंग कार्यवाही के दौरान थाना अमांपुर क्षेत्र से बकरे चोरी कर भाग रहे पिक-अप गाड़ी से अज्ञात बदमाशों का थाना अमांपुर पुलिस द्वारा पीछा किया गया एवं कासगंज अमांपुर रोड़ पर मण्डी के पास थाना कासगंज,एसओजी एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम लोकेश भाटी प्रभारी निरीक्षक थाना व जनपद कासगंज मय पुलिस टीम , प्रेमपाल प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस जनपद कासगंज मय पुलिस टीम , विनय कुमार शर्मा, प्रभारी एसओजी जनपद कासगंज मय पुलिस टीम, सुमित त्रिपाठी, थानाध्यक्ष अमांपुर जनपद कासगंज ने मय टीम के द्वारा अभि0गण को रोके जाने एवं पकडे जाने का प्रयास करने पर अभि0गण द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से नाजायत शस्त्रों से फायर किये जाने पर पुलिस पार्टी का बाल-बाल बचना जिससे आत्मरक्षार्थ पुलिस बल द्वारा सूक्ष्म बल का प्रयोग करने पर दोनों बदमाशों को गोली लगने से घायल होने पर तत्काल जीवन रक्षा के दृष्टिगत अस्पाल भेजा गया है । पुलिस कार्यवाही के दौरान घायल दोनों अभि0गण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है अभि0गण के कब्जे से चोरी किये 03 बकरे, 02 अवैध तमंचा मय 03 जिन्दा व 04 खोखा कारतूस 315 बोर घटना में प्रयुक्त 01 गाड़ी मैक्स पिकअप गाड़ी बरामद हुयी है एवं तीन अन्य अभि0गण मौके से भागने में सफल रहे है जिनकी तलाश एवं गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है अभि0गण शातिर किस्म के पशु चोर है जिनके विरूद्ध पूर्व से भी काफी अभियोग पंजीकृत है । गिरफ्तार अभि0 इकरार उर्फ भन्ता थाना कोतवाली कासगंज से वाछिंत एवं अभि0 तस्लीम उर्फ मुन्ना 10 हजार का जनपद मैनपुरी से इनामी एवं वांछित अभियुक्त है । अभि0गण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार थाना कोतवाली कासगंज पर मु0अ0स0 213/2025 धारा 109/317(2) बीएनएस व 3/25/27 आयुध अधि0 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी है ।