अबैध वसूली करने वाले कथित पत्रकार पर CDO ने कराया मुकदमा दर्ज
फर्रुखाबाद। अबैध वसूली करने वाले कथित पत्रकार पर मुख्य विकास अधिकारी के आदेश पर हुआ मुकदमा दर्ज , कथित पत्रकार पर ब्लैकमेल कर गौशालाओं मे जाकर अवैध वसूली करने का लगा आरोप , कथित पत्रकार विपिन चौहान पर गौशाला में जाकर केयर टेकर से 5 हजार मागने का आरोप , केयर टेकर ने 5 हजार देने से किया मना , केयर टेकर के साथ जमकर की मारपीट , कथित पत्रकार से घबरा कर गौशाला में ताला डालकर भागे केयर टेकर , कथित पत्रकार के आतंक से केयर टेकरो के भागने से गौशाला में 225 गोवंश तड़पते रहे भूखे प्यासे , ग्राम प्रधान ने मुख्य विकास अधिकारी के आदेश पर थाने में तहरीर देकर कराया मुकदमा दर्ज , कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के भरतामऊ गौशाला का मामला