751 निशानों के साथ धूम धाम से निकली खाटू श्याम जी की निशान यात्रा ।
शिकोहावाद । नगर मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भी खाटू श्यामा जी की निशान यात्रा नगर के चौमुखी महादेव मंदिर से 751 निशाना के साथ धूम - धाम से गाजे वाजों के साथ प्रारम्भ हुयी नगर के दोनों वाजारो से होती हुयी खाटू श्याम मंदिर पर विश्राम करेगी उसके वाद प्रसादी वितरण किया गया
खाटू श्याम बाबा के प्रेमी सुबह से चौमुखी महादेव मंदिर पर एकत्रित होना शुरू हो गये श्याम सखा परिवार ने मंदिर प्रांगण मे पहुँच कर सभी निशानो की विधिवत मंत्रोउच्चारण के साथ सभी निशानो की पूजा अचना की गयी वाद मे आरती के वाद सभी प्रेमियों को क्रमशः कूपन लेकर निशान, पगडी व अंगवस्त्र दिया गया ।
निशान यात्रा मे महिलाओं और बच्चो ने बढ चढ कर हिस्सा लिया सभी महिला पुरुष बच्चे बाबा के भजनो पर हाथ मे निशान लिये नाचते गाते चल रहे थे । निशान यात्रा का नगर भुमण के दौरान नगर की कई संगठनों द्वारा दर्जनों स्थानो पर फूल वर्षा व खाद्य पदार्थ देकर स्वागत किया गया ।
बाबा के डोले को विभिन्न प्रकार के फूलों से सजाया गया था जिसपर पुजारी प्रवीन वशिष्ठ व धर्मेन्द्र वशिष्ठ सभी को प्रसादी वितरण कर रहे थे । बाबा के डोल की नगर के कई स्थानो पर आरती की गयी सभी प्रेमी एक दूसरे को गुलाल लगा रहे थे पूरा शहर होली से पहले होली मय हो गया सड़के रंग गुलाल से रंग विरंगी हो गयी । निशान यात्रा एटा तिराहा, कटरा बाजार, तहसील तिराहा , नारायण होटल, स्टेट बैंक, बड़ा बाजार होती हुयी फूला पुरिया स्थित खाटू श्याम मंदिर सर्वेश्वरनाथ मंदिर पर पूर्ण हुयी सभी श्याम प्रेमियों को प्रसादी वितरण की गयी ।रात्रि बाबा की मेहंदी का कार्यक्रम मंदिर प्रांगण मे किया गया । इस अवसर पर रवि वंसल , अश्वनी ठाकुर, संजीव लाला,अमन बंसल, मनीष अग्रवाल, गोरांग अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल, मनु अग्रवाल, सुनील पथरिया, संजय अग्रवाल, गगन तोमर , मयंक, चिराग बंसल सहित हजारो की संख्या मे प्रेमी साथ चल रहे थे ।