कासगंज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील कासगंज में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन 43 प्रार्थना पत्र में से 06 का मौके पर निस्तारण।

Sep 2, 2023 - 18:18
Sep 4, 2023 - 14:49
 0  31
कासगंज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील कासगंज में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन 43 प्रार्थना पत्र में से 06 का मौके पर निस्तारण।
Follow:

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील कासगंज में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन। शिकायतों का त्वरित, गुणवत्तापरक एवं निष्पक्ष निस्तारण ही शासन की प्राथमिकता-जिलाधिकारी तहसील कासगंज में 43 प्रार्थना पत्र प्राप्त, 06 मौके पर ही निस्तारित।

कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित की उपस्थिति में तहसील कासगंज के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का अयोजन कर आम जनमानस की समस्याओं व शिकायतों का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों का त्वरित, गुणवत्तापरक एवं निष्पक्ष निस्तारण ही शासन की प्राथमिकता है। सभी अधिकारी प्राप्त प्रार्थना पत्रों को शीघ्रता से निस्तारित करना सुनिश्चित करें। जिससे पीड़ितों को पूर्ण संतुष्टि मिले। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील कासगंज क्षेत्र के ग्राम जसरथपुर में चकरोड पर अवैध कब्जे की शिकायतें की र्गइं। जिलाधिकारी ने शिकायत के त्वरित निस्तारण एवं वास्तविकता की जांच के लिये क्षेत्रीय लेखपाल के बजाय तत्काल वरिष्ठ अधिकारी के साथ अन्य लेखपाल और राजस्व कर्मियों की टीम को स्थलीय निरीक्षण के लिये मौके पर भेजा और शाम तक रिपोर्ट उपलब्ध कराने एवं शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी के समक्ष इस अवसर पर अधिक धनराशि के बिजली के बिल आने, विधवा व वृद्वावस्था पेंशन न मिलने, राशन कार्ड बनवाने, भूमि की पैमायश कराने, अवैध कब्जा हटवाने, राजस्व, भूमि विवाद, उत्पीड़न, आपसी विवाद आदि से सम्बंधित 43 प्रार्थना प्रत्र प्राप्त हुये। जिनमें से 06 प्रार्थना पत्रों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी प्रार्थना पत्रों को गंभीरतापूर्वक सुनकर सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को प्राप्त हुई शिकायतों व समस्याओं के प्रभावी व गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील कासगंज में जिला विकास अधिकारी, डीएफओ, डीपीआरओ, डीएसओ, अधिशाषी अभियंता विद्युत एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी तथा एसडीएम कासगंज, सीओ, तहसीलदार, समस्त क्षेत्रीय खण्ड विकास अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिले की अन्य दोनों तहसीलों सहावर एवं पटियाली में मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी द्वारा जनता की समस्याओं व शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना गया तथा विभागीय अधिकारियों को यथाशीघ्र प्रार्थना पत्रों को निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो