राष्ट्र संत गाडगे जी महाराज जी के विचारों को घर घर पहुंचाकर ही समाज को शिक्षित कर मजबूत बनाया जा सकता है -- जय सिंह

Feb 24, 2025 - 11:16
 0  40
राष्ट्र संत गाडगे जी महाराज जी के विचारों को घर घर पहुंचाकर ही समाज को शिक्षित कर मजबूत बनाया जा सकता है -- जय सिंह

राष्ट्र संत गाडगे जी महाराज जयंती

राष्ट्र संत गाडगे जी महाराज जी के विचारों को घर घर पहुंचाकर ही समाज को शिक्षित कर मजबूत बनाया जा सकता है -- जय सिंह

 महाकुम्भ नगर, 23 फरवरी। राष्ट्रसंत परम पूज्य गाडगे जी महाराज की 149वीं जयंती पर रविवार को महाकुम्भ नगर के सेक्टर-1, स्थित गंगा पंडाल में भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संत गाडगे जी को नमन करते हुए कहा कि वे सामाजिक न्याय के अग्रदूत थे, जिन्होंने जातिवाद, अंधविश्वास और अस्वच्छता के खिलाफ व्यापक जनजागरण कर समाज को नई दिशा दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि गाडगे जी महाराज का जीवन समाज में जागरूकता और सुधार लाने का प्रेरणास्रोत रहा है। वे जहां भी जाते, कीर्तन के माध्यम से शिक्षा और स्वच्छता का संदेश देते और अपने साथ झाड़ू रखकर स्वच्छता के प्रति जनमानस को प्रेरित करते। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी ने स्वच्छता के जनक राष्ट्र संत गाडगे जी महाराज जी को भारत रत्न मिलना चाहिए और एक विश्विद्यालय की स्थापना या नामकरण संत गाडगे जी के नाम होना चाहिए यह मांग की जिससे पूरे देश के गाडगे अनुयायियों को सम्मान और गर्व महसूस हो। आगे उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष उत्तर प्रदेश धोबी समाज कल्याण बोर्ड की स्थापना करने के लिए भी अपनी मांग रखी जिसको मुख्यमंत्री ने गठन करने का आश्वासन दिया।

स्वच्छता अभियान बना वैश्विक आंदोलन सीएम योगी ने कहा कि संत गाडगे जी ने एक सदी पहले स्वच्छता का जो संदेश दिया था, वही आज प्रेरणा बनकर करोड़ों लोगों तक पहुंच रहा है। उन्होंने एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी और प्रयागराज की जनता की प्रशंसा करते हुए कहा कि महाकुम्भ के आयोजन में शहर ने स्वच्छता और सुव्यवस्था की मिसाल पेश की है। उन्होंने कहा कि आज प्रयागराज में जाम की स्थिति नहीं है और यहां की जनता ने महाकुंभ को अपना आयोजन मानकर अतिथि सेवा का जो भाव दिखाया है, वह सराहनीय है। अगले वर्ष 150वीं जयंती होगी और भव्य मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अगले वर्ष सुरेन्द्र चौधरी के अगुआई में संत गाडगे जी महाराज की 150वीं जयंती को और भव्य तरीके से मनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार समाज के कल्याण के लिए सदैव तत्पर है और स्वच्छता के इस संदेश को और अधिक विस्तार देने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने विधान परिषद् सदस्य सुरेन्द्र चौधरी की इस बात के लिए विशेष सराहना की कि उन्होंने संत गाडगे जी की 149वीं जयंती के अवसर पर इतना विशाल आयोजन आयोजित कराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि संत गाडगे जी महाराज की जयंती पर आयोजित यह समारोह न केवल स्वच्छता के महत्व को दोहराने का अवसर बना है, बल्कि सामाजिक सुधारों के प्रति जनचेतना को भी प्रोत्साहित करने वाला साबित हुआ है।