ग्राम प्रधान संघ ने मुख्यमंत्री के नाम अपर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Feb 21, 2025 - 19:56
 0  8
ग्राम प्रधान संघ ने मुख्यमंत्री के नाम अपर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
Follow:

ग्राम प्रधान संघ ने मुख्यमंत्री के नाम अपर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जलेसर एसडीएम द्वारा ग्राम प्रधान से की अभद्रता मामले में सौंपा ज्ञापन

 एटा। उपजिला अधिकारी जलेसर द्वारा ग्राम प्रधान के साथ अभद्रता किये जाने के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री के नाम अपर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है कि वि०ख० जलेसर के ग्राम पंचायत बुधैरा में प्रचीन समय से ग्राम समाज की भूमि पर होलिका दहन स्थल बना हुआ है जिस पर न सिर्फ गाँव बुधैरा वल्कि निकट वर्ती ग्रामों के लोग भी होलिका दहन हेतु एकत्रित होते है। बीते 12 फ़रवरी 2025 को ग्रामीणों द्वारा जब विधिविधान से होलिका स्थल पर होली रखी तो गाँव के कुछ उपद्रवी लोगो ने इसका विरोध शुरू किया तब ग्राम प्रधान रामनरेश लोधी तथा ग्रामीणों के आग्रह पर नायव तहसीलदार के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी जलेसर ने टीम का गठन कर मौके पर भेजा जहा पर नायव तहसीलदार ने स्थानीय नागरिकों से वार्ता के उपरोक्त स्थल पर ही होलिका दहन कराने का निर्णय दिया।

उपरान्त उपजिलाधिकारी जलेसर ने ग्राम प्रधान श्री राम नरेश लाँधी को अपने कार्यालय में बुलाया तथौ होली की उपरोक्त स्थान पर होली न रखने के लिए दबाब बनाते हुए गाली गलौज तथा अभद्रता की उपजिलाधिकारी द्वारा जन निर्वाचित ग्राम प्रधान से अभद्र व्यवहार किया जाना घोर निन्दनीय है। जो अधिकारी जन प्रतिनिधी के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। उपजिलाधिकारी से जनता के साथ अच्छे व्यवहार की उम्मीद भी नहीं की जा सकती है उक्त भावना विमल उपजिलाधिकारी द्वारा की अभद्रता की जाँच कराने का कष्ठ करें ताकि जन प्रतिनिधियों के साथ अभद्रता की पुनरावृत्ति न हो। आशा है आप जनता की भवनाओं व जनप्रतिनिधियों के सम्मान को दृष्टीगत उचित कार्यवाही सीघ्र करेंगे। यदि तीन दिवस में इस तरह के अभद्र व्यवहार करने वाली अधिकारी पर कार्यवाही नहीं की जाती तो जलेसर, जनपद एटा के समस्त ग्राम प्रधान आंन्दोलन करने को बाध्य होगे।