काँवड़ यात्रा को लेकर एटा में भारी वाहन रहेंगें प्रतिबंध, जानें रोड मेप
काँवड़ यात्रा को लेकर एटा में भारी वाहन रहेंगें प्रतिबंध, जानें रोड मेप
एटा। महाशिवरात्रि पर कावंड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु दिनांक 22.02.2025 को प्रातः 07.00 बजे से 26.02.2025 शाम-20.00 बजे तक निम्नाकिंत स्थानों से भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
डायवर्जन- 1. कानपुर, मैनपुरी की तरफ से आने वाले भारी/लोडिंग वाहन आर0टी0ओ0 ओवर ब्रिज बाईपास से अपने गन्तव्य को जायेगें 2. अलीगंज व फर्रुखाबाद की तरफ से आने वाले भारी/लोडिंग वाहन कुसाडी बाईपास से अपने गन्तव्य स्थान को जायेगें । 3. शिकोहाबाद, जसराना, की तरफ से आने वाले भारी/लोडिंग वाहन पूर्णरूप से बन्द रहेगें व हल्के वाहन चपरई मोड से सकीट होते हुये अपने गन्तव्य स्थान को जायेगें ।
4. आगरा, टूण्डला की तरफ से आने वाले भारी/लोडिंग वाहन पूर्णरूप से बन्द रहेगें व हल्के वाहन रजावली चौराहा से सकरौली,जलेसर होकर अपने गन्तव्य स्थान को जायेगें । 5. अलीगढ़ की तरफ से आने वाले भारी/लोडिंग वाहन चौथा मील बाईपास से अपने गन्तव्य स्थान को जायेगें 6. कासगंज की तरफ से आने वाले भारी/लोडिंग वाहन पूर्णरूप से बन्द रहेगें ।
7. सहावर,गंजडुन्डवारा की तरफ से आने वाले भारी/लोडिंग वाहन वाई पास होकर अपने गन्तव्य स्थान को जायेगें । 8. (जलेसर, अवागढ़) आगरा रोड से आने वाले भारी/लोडिंग वाहन - कैंटर, ट्रक, डीसीएम आदि पूर्णरूप से बन्द रहेगें व हल्के वाहन जावड़ा नहर पुल से बाई पास के लिये जायेगें ।