Kasganj news एडीजी व डीआईजी द्वारा कासगंज डी एम व एस पी के साथ आगामी महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत थाना सोरों क्षेत्रान्तर्गत लहरा गंगा घाट का भ्रमण/निरीक्षण

Feb 21, 2025 - 18:26
 0  5
Kasganj news एडीजी व डीआईजी द्वारा कासगंज डी एम व एस पी के  साथ आगामी महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत थाना सोरों क्षेत्रान्तर्गत लहरा गंगा घाट का भ्रमण/निरीक्षण
Follow:

एडीजी आगरा जोन, आगरा व डीआईजी अलीगढ़ परिक्षेत्र, अलीगढ़ एवं डीएम व एसपी कासगंज द्वारा आगामी महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत थाना सोरों क्षेत्रान्तर्गत लहरा गंगा घाट, कस्बा सोरों स्थित हरि की पौडी, काँवड रूट का किया गया भ्रमण, शिवभक्त काँवडियों के आवागमन हेतु यातायात व्यवस्थाओं का लिया जायजा । पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी कर महाशिवरात्रि पर्व व यूपी बोर्ड परीक्षाओं एवं कुम्भ मेला में श्रद्धालुओं के आवागमन हेतु रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्डों पर किये गये सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की गई । एडीजी आगरा जोन, आगरा व डीआईजी अलीगढ़ परिक्षेत्र, अलीगढ़ द्वारा जनपद कासगंज भ्रमण के दौरान कस्बा पटियाली में व्यापारी बन्धुओं से भेंट वार्ता कर जानी गयी समस्याएं एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु अधीनस्थों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश ।

दिनाँक 21-02-2025 को अपर पुलिस महानिदेशक आगरा, जोन आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ व पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़, परिक्षेत्र अलीगढ़ श्री प्रभाकर चौधरी द्वारा जनपद कासगंज का भ्रमण किया गया । इस दौरान एडीजी व डीआईजी द्वारा जिलाधिकारी कासगंज मेधा रुपम व पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के साथ आगामी महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत थाना सोरों क्षेत्रान्तर्गत लहरा गंगा घाट का भ्रमण/निरीक्षण किया गया तथा मेला क्षेत्र मे श्रद्धालुओं की संख्या का पूर्व से आंकलन, वाहन पार्किंग व्यवस्था, घाटों पर गंगा जलस्तर के अनुसार बेरीकेटिंग किये जाने, महिलाओं/बालिकाओं के लिये चेजिंग रुम, खोया पाया केन्द्र, मोबाइल शौचालय, आवश्यक प्रकाश व्यवस्था आदि तैयारियों की समीक्षा कर सम्पूर्ण व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने हेतु अधिनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । साथ ही कस्बा सोरों स्थित हरि की पौडी व कांवड रुट का भ्रमण कर शिवभक्त कांवडियों के आवागमन हेतु यातायात व्यवस्था व डायवर्जन हेतु निर्देशित किया गया । भ्रमण कार्यक्रम के दौरान एडीजी व डीआईजी महोदय द्वारा पुलिस कार्यलय स्थित सभागार में जनपद के राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी की गई । गोष्ठी के दौरान महोदया द्वारा महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कांवड यात्रा रुट पर हॉट-स्पॉट व संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर वहां उचित पुलिस प्रबन्ध किये जाने एवं यातायात व्यवस्था हेतु ड्यूटी प्वाइंट बनाये जाने व रुट डायवर्जन स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल नियुक्त किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही यूपी बोर्ड परीक्षाओं एवं कुम्भ मेला में श्रद्धालुओं के आवागमन हेतु रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्डों पर उचित सुरक्षा इंतजामों को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इसी दौरान एडीजी महोदया द्वारा कस्बा पटियाली के व्यापारी बन्धुओं से भेंट-वार्ता की गई, वार्ता के दौरान व्यापारी बन्धुओं की समस्याओं को सुना गया एवं सम्बन्धित को समस्याओं का त्वरित निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो