Kasganj news बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का किया शुभारंभ।

10 फरवरी 2025 मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का किया शुभारंभ।
8 लाख, 35 हजार 900 बच्चों व किशोरों को खिलाई जायेंगी कृमि नाशक गोलियां।
कासगंज: आज राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने कृष्णा पब्लिक स्कूल नगलखांजी में 1 से 19 साल तक के बच्चों को कृमि नाशक एल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाकर किया गया। कृमि मुक्ति दिवस जनपद के समस्त सरकारी, गैर सरकारी, अर्ध सरकारी एवं समस्त आंगनबाड़ी केद्रांे पर एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई गई जो बच्चे आज गोलियां खाने से वंचित रह जाएंगे उन बच्चों को 14 फरवरी 2025 को दवा खिलाई जाएगी जनपद कासगंज में 1 से 19 साल तक के 8 लाख 35900 बच्चों का लक्ष्य रखा गया है शुभारंभ के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव अग्रवाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एमके शुक्ला, जिला कम्युनिटी प्रक्रिया प्रबंधक अधीक्षक के.पी. सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरो, बीपीएम, अखंड प्रताप सिंह एवं एचडीडी कोऑर्डिनेटर अमर सिंह मौजूद रहे। -