कायमगंज-विधायिका ने जनसमस्याओं को लेकर लगाई चौपाल

Feb 8, 2025 - 20:13
 0  12
कायमगंज-विधायिका ने जनसमस्याओं को लेकर लगाई चौपाल
Follow:

कायमगंज /फर्रुखाबाद कायमगंज-विधायिका ने जनसमस्याओं को लेकर लगाई चौपाल क्षेत्र के गांव अहमदगंज में जन चौपाल का आयोजन किया गया यह आयोजन गांव की समस्याओं को निपटारा करने के लिए लगायी गयीl इसकी अध्यक्षता

कायमगंज विधायिका डॉक्टर सुरभि गंगवार ने की। उन्होंने अधिकारियों को समस्या का समाधान करने के लिए के कहा कि गांव में गरीबों को पीएम आवास शौचालय एवं विकास कार्यों को तेजी से गति लाने के लिए निर्देश दिए l जन चौपाल के लिए प्रोफेशन अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया था परन्तु नोडल अधिकारी जन चौपाल में उपस्थित नहीं हुए। नोडल अधिकारी को स्पष्टीकरण देने के लिए विधायिका ने कहा। पीएम आवास का सर्वे ग्राम पंचायतों में मार्च तक चलेगा ग्राम पंचायत अहमदगंज की जनता ने भ्रष्ट अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए।

पीएम आवास के लिए सचिब से कई नाम नोट कराए गए अहमदगंज में कई हॆंडपम्प खराब पड़े हुए हैं उनकी मरम्मत के लिए जनता ने विधायका से गुहार लगाई है। अहमदगंज में कई जगह की नालियों के लिए विधायका ने बरसात से पहले निर्माण कार्य कराने के लिए कहा। BDO राधेश्याम ADO पंचायत समाज कल्याण अधिकारी Apo कुलदीप सचिव; धर्मेंद्र पाल, प्रधान प्रीति देवी, प्रधान प्रतिनिधि राकेश कुमार, पंचायत सहायक मधु राजपूत, रोजगार सेवक दलवीर सिंह, सुमित तिवारी, सोनू चतुर्वेदी, जीतू पंचायत सदस्य विनोद राजपूत सुधीर राजपूत, सुज्जन खान आदि लोग मौजूद रहे।