Kasganj news सिकन्दरपुर वैश्य पुलिस द्वारा चोरी के अभियोगों का किया सफल अनावरण

Feb 5, 2025 - 19:01
 0  8
Kasganj news सिकन्दरपुर वैश्य पुलिस द्वारा चोरी के अभियोगों का किया सफल अनावरण
Follow:

सिकन्दरपुर वैश्य पुलिस द्वारा चोरी के अभियोगों का किया सफल अनावरण, अन्दर 24 घण्टे 02 अभि0गण को किया गया गिरफ्तार ।

अभि0गण के कब्जे से थाना सिकन्दरपुर वैश्य व थाना पटियाली क्षेत्रान्तर्गत बन्द मकानों से चोरी किये गये आभूषण बरामद ।

 घटना का संक्षिप्त विवरण-- 01---दिनांक 03.02.2025 को वादी कुंदन उर्फ सुखवीर पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम सनौडी खास थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज द्वारा थाना सिकन्दरपुर वैश्य पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अभि0 आशीष पुत्र होराम निवासी नगला दुर्जन थाना उसहैत जनपद बदायूं व बुद्धपाल पुत्र मुन्नालाल निवासी नगला जयकिशन थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज द्वारा उसके घर से नगदी एवं सोने व चांदी के जेवरात चोरी करने की घटना कारित की गई है । जिन्हें घर से भागते हुये देखा गया है । वादी की सूचना पर मु0अ0सं0 034/2025 धारा 305 बीएनएस बनाम आशीष आदि 02 नफर पंजीकृत कर विवेचना की गयी ।

2---दिनांक 19.11.2024 को वादी अनुराग मिश्रा पुत्र रामशंकर मिश्रा नि0 स्वरूप नगर कस्बा व थाना पटियाली जनपद कासगंज द्वारा थाना पटियाली पर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दि0 17.11.2024 को वह शादी में फर्रुखाबाद गये हुय थे अज्ञात अभि0गण द्वारा वादी के मकान के ताले तोडकर घर में रखे आभूषण आदि चोरी कर लिये गये हैं । सूचना पर मु0अ0सं0 412/24 धारा 305/331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना की गयी ।

 कार्यवाही--- पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में उक्त चोरी की घटना का संज्ञान लेते हुये क्षेत्राधिकारी पटियाली राजकुमार पाण्डेय के नेतृत्व में अभि0गण की गिरफ्तारी एवं चोरी किये गये माल की बरामदगी हेतु स्थानीय थाना सिकन्दरपुर वैश्य पर पुलिस टीम का गठन किया गया । टीम द्वारा किये जा रहे लगातार किये जा रहे प्रयासों के क्रम में दिनांक 04.02.2025 की देर शाम अभियोग के नामित अभि0गण 1. आशीष पुत्र होराम निवासी नगला दुर्जन थाना उसहैत जनपद बदायूं 2. बुद्धपाल पुत्र मुन्नालाल निवासी नगला जयकिशन थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज को मुखबिर की सूचना पर अन्दर 24 घण्टे नरदौली - सिकन्दरपुर वैश्य रोड से ब्रजपाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज ,उ0नि0 सुमित त्रिपाठी थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज ,का0 पुष्पेन्द्र कुमार थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज ,का0 शुभम कुमार थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है एवं चोरी किया गया माल आभूषण बरामद किये गये हैं । अभि0गण द्वारा पूछताछ पर दिनांक 17.11.2024 को कस्बा पटियाली के स्वरूप नगर स्थित मकान से चोरी किया जाना एवं चोरी से सम्बंधित आभूषण 01 अंगूठू (पीली धातु) व एक जोडी कुण्डल (पीली धातु) अभि0गण की निशादेही से वरामद हुये हैं । अभि0गण शातिर किस्म के चोर हैं जो बन्द मकान, दुकान में चोरी करते रहे हैं एवं पूर्व में चोरी की गयी घटनाओं का भी जुर्म स्वीकार किया है । घटना के सम्बंध में अभि0गण की गिरफ्तारी एवं वरामदगी के आधार पर अभियोगों में धारा 317(2) बीएनएस की बृद्धि करते हुये नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है । पूछताछ का विवरण--- पूछताछ से अभि0गण द्वारा 17.11.2024 को थाना पटियाली क्षेत्रान्तर्गत स्वरूप नगर स्थित एक बन्द मकान से नगदी एवं सोने व चांदी के आभूषणों की चोरी व माह अक्टूबर में थाना सिकन्दरपुर वैश्य क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बघराई चौराहे पर शराब के ठेके से शराब व कुछ रूपये चोरी एवं दिनांक 21.01.2025 को थाना सिढपुरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम धर्मपुरा स्कूल से रसोई के सामान चोरी किये जाने की घटनाओं को भी स्वीकार किया है ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो