Kasganj news 76वे गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम श्रीमती फूलवती देवी कन्या इंटर कॉलेज नo गुलरिया मे हर्षोल्लास के साथ हुआ संपन्न।

Jan 26, 2025 - 18:43
 0  17
Kasganj news 76वे गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम श्रीमती फूलवती देवी कन्या इंटर कॉलेज नo गुलरिया मे  हर्षोल्लास के साथ हुआ संपन्न।
Follow:

76वे गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम श्रीमती फूलवती देवी कन्या इंटर कॉलेज नo गुलरिया मे हर्षोल्लास के साथ हुआ संपन्न।

जनपद कासगंज के विकास खंड अमांपुर के विद्यालय नo गुलरिया श्री मती फूलवती देवी कन्या इंटर कालेज में 76वा गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता रामपाल सिंह राघव पूर्व प्रधान व संचालन योगेश कुमार द्वारा किया गया कक्षा 11 की छात्रा शिवानी, कविता, शिखा, रोशनी , खुशबू प्रथम ,व खशबू द्वितीय, रंजना, स्वेता ने स्वागत गीत गाकर सभी को भाव विभोर किया । कक्षा 10 की टॉपर छात्रा दिव्या पुत्री विपिन निवासी नo भोजराज को विद्यालय प्रबंधक बृजेश कुमार वर्मा व प्रधानाचार्य अनीता राजपूत ने साइकिल भेट कर फूल माला पहनाकर छात्रा का हौसला बढ़ाया। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा सभी को राष्ट्र की एकता व अखंडता के बारे में बताया इसके उपरांत विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम को देख कर मुख्य अतिथि द्वारा स्कूल स्टाफ व बच्चों को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया । इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक बृजेश कुमार वर्मा, प्रधानाचार्य अनीता राजपूत, पवन कुमार, योगेश कुमार, रामपाल सिंह राघव पूर्व प्रधान, प्रेमपाल सिंह सोलंकी, राजकुमार, दीपक कुमार, नरेश कुमार, अमन कुमार एवं जनता के व्यक्ति मौजूद रहे।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो