Kasganj news अमांपुर पुलिस ने किया सराहनीय कार्य खोई हुई बच्ची को उसके पिता से मिलाया

Jan 24, 2025 - 19:20
 0  7
Kasganj news अमांपुर पुलिस ने किया सराहनीय कार्य  खोई हुई बच्ची को उसके पिता से मिलाया
Follow:

अमांपुर पुलिस ने किया सराहनीय कार्य ढाई साल की बच्ची को कोतवाल अमांपुर ने बच्ची के पिता से मिलाया।

 जनपद कासगंज क्षेत्रांतर्गत गांव नगला प्राणसुख निवासी मानपाल ने आज दिनांक 24 जनवरी 2025 की सुबह 10 बजेअमांपुर पुलिस को सूचना दी कि मेरी ढाई साल की बेटी मानवी कहीं गुम हो गई है अमापुर पुलिस के अथाह प्रयास से 5 घंटे के बाद उसकी बेटी को मक्खन लाल इंटर कालेज अमांपुर से खोज कर उसके पिता से मिलाया बेटी के पिता ने अमांपुर पुलिस की घूर घूर प्रशंसा की

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो