कायमगंज संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने सुनी फरियादियों की फरियादें, 116 फरियादों में 14 का मौके पर निस्तारण
कायमगंज संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने सुनी फरियादियों की फरियादें, 116 फरियादों में 14 का मौके पर निस्तारण
कायमगंज/फर्रुखाबाद । संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन नवांगतुक जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता हुआ। फरियादियों में कंपिल क्षेत्र के गांव सिवारा मुकुट निवासी बेवा इंद्रावती ने फरियाद की और कहा मऊदरवाजा क्षेत्र के गांव नगला कलार में उसकी जमीन है। उसे वसीयत में खेत व कच्चा आवासीय मकान मिला है। बरसात के कारण मकान गिर गया। उसके पास रहने की व्यवस्था न होने के कारण वह कायमगंज किराए के मकान में रहने लगी।
इसी बीच उसके परिवार के लोगो ने उसकी भूमि पर झोपड़ी डाल ली। जब उसने मौके पर जाकर विरोध किया तो परिजनों ने ईट पत्थर चलाए और मारपीट की। शिकायत करते हुए महिला भावुक हो गई। उसने कहा साहब लेखपाल पचास हजार रुपए मांग रहा है। यदि न्याय नहीं मिला तो वह यही हत्या आत्महत्या कर लेंगी। इस दौरान डीएम ने समझाया और लेखपाल को बुलाया। इस पर एसडीएम ने नायब तहसीलदार मनीष वर्मा व संबंधित थाने की पुलिस को मौके पर जांच कर रिपोर्ट देने को कहा। फरियादियों में नगर से सटे गढ़ीनूर खा निवासी इबाद खां ने कहा उसने अपनी मां के नाम बिजली का थ्री फेस कनेक्शन कराने के लिए आंनलाइन आवेदन किया था। जहां उन्हे कनेक्शन के लिए 2 लाख 50 हजार रुपए खर्च बताया गया। इस पर उसने 2 लाख 20 हजार दे दिए। जबकि मैसेज में कनेक्शन की धनराशि 1 लाख 59 हजार 6 सौ 6 रुपए आई। बाद ने एसडीओ ने कनेक्शन करने से मना कर दिया।
इस पर उसने रुपए वापस करने को कहा लेकिन मना कर दिया। उसे कनेक्शन के नाम से ठगा गया है। वही दूसरे जेई ने भी लाइन डालने के नाम से 27 हजार रुपए ले लिए लेकिन कुछ नहीं हुआ। इस पर एक्सईएन को जांच के निर्देश दिए गए। समाधान दिवस के बाद डीएम ने अधिकारियों से कहा शिकायतों का समय से निस्तारण करना जरूरी है। कई शिकायते ऐसी होती है जिनका समाधान संबंधित अधिकारी के दायरे में नहीं आता है। ऐसी शिकायतों को लेकर शिकायकर्ता को गाइड भी करे। उन्होंने कहा अगले समाधान दिवस से पहले सभी शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण हो जाना चाहिए। जांचकर्ता कर्मचारी को जहां भी दिक्कत आए वह अपने संबंधित उच्चाधिकारी से बिचार बिमर्श कर निस्तारण करे। इस दौरान राजस्व विभाग 21, पुलिस विभाग की 38, विकास विभाग 12, बिजली विभाग 25, आपूर्ति विभाग 3 व अन्य विभाग की 17 शिकायते आई जिसमें 116 शिकायते आई जिसमें 14 का मौके पर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर जरूरतमंदों को कंबल, दस दस लाभार्थियों को घरौनी व राशन कार्ड, चार लाभार्थियो को वरासत प्रामण पत्र, दो को संशोधन प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस मौके पर विधायक डा. सुरभि, अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय कुमार सिंह, सीडीओ, एसडीएम रवींद्र सिंह, तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर, एसीएमओ डा. राजीव रंजन, एक्सईएन शिवशंकर आदि विभागो के जिलास्तरीय अधिकारी व उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।