Rinku Singh Wedding: क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज के रिश्ते पर बड़ा खुलासा, पिता ने दी पूरी जानकारी
Cricketer Rinku Singh and MP Priya Saroj's relationship revealed; families approve, engagement rumors denied, possible after England tour.
Rinku Singh Wedding: क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज के रिश्ते को लेकर पिछले कुछ दिनों से मीडिया में चर्चाएं तेज़ हैं। अब इस मामले में प्रिया सरोज के पिता और विधायक तूफानी सरोज ने स्थिति साफ कर दी है। उन्होंने बयान देते हुए कहा कि मीडिया में चल रही सगाई की खबरें सही नहीं हैं, लेकिन दोनों के रिश्ते को लेकर परिवारों के बीच सहमति बन चुकी है।
तूफानी सरोज ने बताया कि रिंकू और प्रिया पिछले एक साल से एक-दूसरे से बातचीत कर रहे हैं। दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं और परिवार भी इस रिश्ते से खुश है। हालांकि सगाई की खबरों को उन्होंने अफवाह बताया है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि इंग्लैंड दौरे के बाद सगाई हो सकती है।
प्रिया सरोज के पिता का बयान
तूफानी सरोज ने कहा, "हमारा काम है रिश्ते को आगे बढ़ाना, और इसके लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। अब रिंकू और प्रिया जब चाहेंगे, उनकी शादी कर दी जाएगी।"
बीते दो दिनों से सोशल मीडिया पर रिंकू और प्रिया की सगाई की तस्वीरें वायरल हो रही थीं, लेकिन प्रिया के भाई धनंजय ने इन्हें पूरी तरह गलत बताया था।
रिंकू और प्रिया के परिवारों की सहमति
तूफानी सरोज ने आगे कहा, "रिंकू भारतीय क्रिकेट का उभरता हुआ सितारा है। उसने गरीबी से निकलकर अपनी मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। उनका परिवार भी सादगीभरा और अच्छा है। हमें यह रिश्ता पसंद है।"
वर्तमान में रिंकू सिंह इंग्लैंड के दौरे पर हैं और टी-20 टीम का हिस्सा हैं। दूसरी ओर, प्रिया सरोज मछलीशहर से लोकसभा सांसद हैं। उन्होंने एमटी यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई की है और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस भी की है।