Firozabad News : सीबीआई टीम की बड़ी कार्यवाही, हैड पोस्ट ऑफिस लेखा विभाग के सहायक पोस्ट मास्टर बीके सिंह जादौन को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार
सीबीआई टीम की बड़ी कार्यवाही, हैड पोस्ट ऑफिस लेखा विभाग के सहायक पोस्ट मास्टर बीके सिंह जादौन को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार
फिरोजाबाद । बिना सुविधा शुल्क के पोस्ट ऑफिस में कोई भी कार्य नहीं किया जाता है। यह बात उस समय स्वतः ही प्रमाणित हो गई जब, सीबीआई टीम ने रंगे हाथों सुहाग नगर के हैड पोस्ट ऑफिस में छापेमारी करते हुए विभाग के एक अधिकारी को दबोच लिया। अचानक हुई कार्यवाही से समूचे परिसर में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में मामला जंगल में आग की तरह फैलता चला गया और लोगों के फोन मीडिया दफ्तरों में बजना शुरू हो गए। हर कोई अंदर ही अंदर सीबीआई द्वारा की जा रही कार्यवाही के विषय में जानने के लिए उत्सुक नज़र आ रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील फिरोजाबाद के ग्राम जाटऊ, थाना नारखी निवासी देवेंद्र कुमार के निजी खाते से पैसे निकलवाने के लिए उनकी पत्नी मधुबाला से दस हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत सीबीआई की जिला गाजियाबाद यूनिट के हैल्पलाइन नंबर पर की। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए योजनाबद्ध तरीके से सीबीआई टीम ने सभी सबूतों को सुरक्षित करते हुए बृहस्पतिवार को छापामार कार्रवाई की और हैड पोस्ट ऑफिस के असिस्टेंट पोस्ट मास्टर बी के जादौन को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। समाचार लिखे जाने तक सीबीआई टीम द्वारा पूछताछ की जा रही थी।
सहायक अधीक्षक फिरोजाबाद अजय दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि, जिला गाजियाबाद यूनिट से सीबीआई की टीम ने कार्यवाही करते हुए हैड पोस्ट ऑफिस लेखा विभाग के सहायक पोस्ट मास्टर बीके सिंह जादौन को किसी से रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार कर कार्यालय के एक कमरे में पूछताछ की जा रही है। अन्य जानकारी जांच पूरी होने पर बताई जाएगी।
भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, पीड़ित शिकायतकर्ता द्वारा हमें बताया गया था कि, सहायक पोस्ट मास्टर बीके सिंह जादौन ने पिता के पीएफ खाते में जमा पेंशन के तीन लाख रुपए रुपए निकालने के नाम पर 10, 000 रुपए की मांग की है। जो, परिषदीय विद्यालय में शिक्षक के पद पर तैनात थे और उनकी मृत्यु के उपरांत नियमानुसार खाता बंद किए जाने की कार्यवाही की जानी थी। जिसकी जानकारी जिला गाजियाबाद यूनिट के हैल्पलाइन नंबर पर दी। जिसे, गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही की गई है।