Kasganj news मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जिले में 123 नव विवाहित जोड़े सूत्र मैं बंधे।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जिले में 123 नव विवाहित जोड़े सूत्र मैं बंधे।
माननीय जनप्रतिनिधियों एवं मुख्य विकास अधिकारी ने ब्लॉक कासगंज में आयोजित कार्यक्रम में नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद। सामूहिक विवाह योजना द्वारा एकता और अखंडता को मजबूत किए जाने पर बल। सात फेरों के साथ वचनों पर बल देते हुए पति-पत्नी को पूर्ण जीवन जीते हुए प्रगति पथ पर आगे बढ़ना चाहिए।
कासगंज : आज दिनांक 16.01.2025 को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमन्त्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद में विकासखण्ड परिसर कासगंज में विकासखण्ड कासगंज के 22, सोरों के 27, अमांपुर के 16, सहावर के 21, पटियाली के 10, गंजडुण्डवारा के 12, सिढ़पुरा के 6 कुल 114 एवं नगरीय निकाय कासगंज के 06, बिलराम के 01, सोरों के 01, पटियाली के 01 इस प्रकार कुल 123 जोड़ों का सामूहिक विवाह माननीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न कराया गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सचिन मुख्य विकास अधिकारी कासगंज, विपिन कुमार जिला विकास अधिकारी, सूर्य प्रताप सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, चरन सिंह खण्ड विकास अधिकारी कासगंज, सुशील कुमार सिंह खण्ड विकास अधिकारी सोरों, मुकेश कुमार खण्ड विकास अधिकारी अमांपुर, श्रेती गर्ग खण्ड विकास अधिकारी गंजडुण्डवारा, सुधीर पाण्डेय जिला समाज कल्याण अधिकारी कासगंज, बॉबी कश्यप प्रतिनिधि जिला पंचायत अध्यक्ष एवं अनीता उपाध्याय उपाध्यक्ष महिला मोर्चा विवाह कार्यक्रम में मौजूद रहे। मा० जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में नवविवाहित जोड़ों को उपहार स्वरूप सामग्री प्रदान की गयी एवं उनके द्वारा आर्शीवाद देते हुए नवविवाहित जोड़ों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी। जनपद में आज दिनांक 16.01.2025 तक शासन स्तर से प्राप्त लक्ष्य 716 के सापेक्ष कुल 293 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया जा चुका है। अवशेष लक्ष्य की पूर्ति हेतु माह फरवरी में दिनांक 18.02.2025 में सामूहिक विवाह कराया जायेगा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ लेने हेतु इच्छुक आवेदकों द्वारा ऑनलाइन पोर्टल https://cmsvy.upsdc.gov.in/reg/index.phpपर आवेदन किया जाता है। ________________