ADM कानपुर रिंकी जायसवाल सस्पेंड

Jan 11, 2025 - 09:39
 0  389
ADM कानपुर रिंकी जायसवाल सस्पेंड
Follow:

ADM कानपुर सस्पेंड

लखनऊ। UP में PCS अफ़सरो पर सस्पेंशन की कार्यवाही जिस तरह से हों रही है जल्द ही सरकार एक नया रिकॉर्ड कायम करेगी IAS एम देवराज प्रमुख सचिव नियुक्ति & कार्मिक सबसे ज्यादा अफ़सरो को निलंबित करने का रिकार्ड बना देंगे !! उत्तर प्रदेश सरकार ने 2018 में आयोजित ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप में Kanpur की ADM LA PCS रिकी जयसवाल को सस्पेंड कर दिया गया है ।

PCS रिकी जयसवाल तब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में तैनात थी यह कार्रवाई सिर्फ SIT की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है PCS रिकी जयसवाल बेहद जिम्मेदारी अफ़सर है वह PCS_एसोसिएशन की सदस्य भी रह चुकी है देखना अब यह है क्या PCS एसोसिएशन अपने अफ़सरो पर हो रही कार्यवाही को लेकर आवाज बुलंद करता है या फ़िर खामोशी से अगले PCS अफ़सर के निलंबन की कार्यवाही का तमाशा देखता है !!