रात की बजाय अब तो खनन कार्य पूरे हौसले के साथ खनन माफिया दिन में करने लगे हैं

Aug 30, 2023 - 08:32
 0  17
रात की बजाय अब तो खनन कार्य पूरे हौसले के साथ खनन माफिया दिन में करने लगे हैं
Follow:

*क्षेत्र में धडल्ले से कर रहे खनन माफिया मिट्टी खनन कार्य*

रात की बजाय अब तो खनन कार्य पूरे हौसले के साथ खनन माफिया दिन में करने लगे हैं

शमशाबाद/ फर्रुखाबाद । पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते शमशाबाद क्षेत्र में मिट्टी के अवैध खनन के कारोबार से जुड़े माफियाओ के हौसले बुलंद हैं। रात्रि की बजाए दिन के उजाले में कर रहे है मिट्टी का अवैध खनन। ट्रैक्टर ट्राली से ले जाकर लगाई जा रही अवैध खनन कर मिट्टी ठिकाने।

इस अवैध कारोबार से कर रहे माफिया हजारों लाखों की कमाई । खनन विभाग को लगाया जा रहा हर महीने हजारों लाखों का चूना। जानकारी के अनुसार शमशाबाद क्षेत्र में मिट्टी के अवैध खनन के कारोबार से जुड़े माफिया आजकल बेखौफ देखे जा रहे हैं।

 क्योंकि यहां माफिया पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की आंखों में धूल झोंक रात्रि की बजाए दिन के उजाले में मिट्टी का अवैध खनन कर ट्रैक्टर ट्राली के सहारे ठिकाने लगा रहे हैं। बताया गया है कि इस क्षेत्र में मिट्टी के अवैध कारोबार से जुड़े माफिया इतने बेखौफ हो गए कि रात की बजाए दिन के उजाले में अवैध खनन की प्रक्रिया को अंजाम देकर ट्रैक्टर ट्राली के सहारे खनन की गई मिट्टी को ठिकाने लगाया जा रहा है ।

स्थानीय लोगो के अनुसार जिस तरह लकड़ी माफिया लकड़ी के अवैध कारोबार से जुड़कर शमसाबाद क्षेत्र में जंगल के जंगल उजाड़ धरती की हरियाली उजाड़ प्राकर्तिक पर्यावरण से खिलवाड़ कर रहे हैं। ठीक उसी तरह मिट्टी के अवैध खनन के कारोबार से जुड़े माफिया मालामाल हो रहे है। मिट्टी के अवैध कारोबार से जुड़कर या तो पुलिस प्रशासनिक अधिकारियो को चुनौती दे रहे हैं या फिर आंखों में धूल झोंक हजारों लाखों रुपए हर महीने कमाई कर रहे हैं। जो शायद खनन विभाग के लिए हर महीने हजारों लाखों रुपए राजस्व का नुकसान है।

शमशाबाद थाना क्षेत्र के गाँव अलेपुर के निकट मिट्टी के अवैध कारोबार से जुड़े एक माफिया द्वारा दिन के उजाले में मिट्टी का खनन कराया गया। बाद में रात्रि की बजाय दिन के उजाले में ट्रैक्टर ट्राली के सहारे ठिकाने लगाया गया। इस नजारे को लगभग हर किसी ने अपनी आंखो से देखा, तो आबाक रहा गया। जिस वक्त मिट्टी के अवैध कारोबार से जुड़े माफिया ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी का अवैध खनन कर ले जा रहा था। उस वक्त लोग तरह की चर्चाये कर रहे थे।

कुछ लोगों का कहना था कि शमशाबाद थाना पुलिस की सांठ गांठ से मिट्टी का अवैध खनन का कारोबार जारी है। वरना माफियाओ की क्या हिम्मत जो इस क्षेत्र में मिट्टी के अवैध खनन की गति विधि को अंजाम दें। हकीकत चाहे कुछ भी हो, लेकिन इस अवैध कारोबार से पुलिस तथा प्रशासन की छविक्षेत्र में धडल्ले से कर रहे खनन माफिया मिट्टी खनन कार्य कर रहे हैं।