25 हजार के इनामी अपराधी को कासगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
नियन्त्रण की दिशा में कासगंज पुलिस की बड़ी कार्यवाही,थाना कासगंज पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड़ 01शातिर पशु चोर/गौतस्कर 25 हजार के इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 मोटरसाइकिल स्प्लैन्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट व अवैध शस्त्र नाजायज तमंचा जिन्दा व खोका कारतूस बरामद ।
गिरफ्तार अभि0 अन्तर्जनपदीय पंजीकृत पशु चोर गैंग का सक्रिय सदस्य एवं शातिर गौतस्कर व चोरी के अभियोग में थाना कासगंज व गंजडुण्डवारा से वांछित अभियुक्त है ।
कासगंज पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री राजेश भारती के पर्यवेक्षण में वांछित अभि0गण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री आंचल चौहान के नेतृत्व में थाना कासगंज पुलिस द्वारा दिनांक 20/21.12.2024 की रात्रि में दौराने चैंकिग संदिग्ध वाहन/ व्यक्ति, ग्राम ततारपुर जंगल हजारा नहर भूल भुलैया पुल के पास से मोटर साइकिल सवार तीन अभि0गण को रोकने का प्रयास करने पर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर करने अभि0गण को पुलिस पार्टी के समक्ष आत्म समर्पण की चेतावनी के बाबजूद फायर करने व पुलिस पार्टी द्वारा आत्म रक्षार्थ सूक्ष्म बल प्रयोग करने से घायल अवस्था में एक अभि0 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से मोटरसाइकिल स्प्लैन्डर प्लस (बिना नम्बर) एवं अवैध शस्त्र तमंचा, 02 खोका व 01 जिन्दा कारतूस बरामद हुये हैं । दो अभि0गण जंगल एवं अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी हेतु जंगल में पुलिस बल द्वारा कांबिग की जा रही है । घायल अभि0 को तत्काल चिकित्सीय इलाज व जीवन रक्षा के दृष्टिगत जिला अस्पताल कासगंज भर्ती कराया गया है। जो उपचाराधीन है । गिरफ्तार अभियुक्त बबलू पुत्र अयूब निवासी मौहल्ला हिदायत नगर थाना व जनपद कासगंज, जनपद कासगंज पर पंजीकृत पशु चोर गैंग/गौकसी का सक्रिय सदस्य एवं शातिर अपराधी है जिस पर जनपद व आसपास के जनपदों में 01 दर्जन के करीब पूर्व से अभियोग पंजीकृत हैं जनपद के थाना कासगंज व गंजडुण्डवारा से चोरी के अभियोगों का वांछित अभि0 है । घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली कासगंज पर मु0अ0स0 828/24 धारा 109/317(2) बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। *घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-* 1. बबलू पुत्र अयूब निवासी मौहल्ला हिदायत नगर थाना व जनपद कासगंज । *बरामदगी का विवरण-* ✅ 01 मोटरसाकिल स्प्लैन्डर प्लस(बिना नम्बर) । ✅ 01 अदद तमंचा देशी मय 02 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर । *अभि0 का आपराधिक इतिहास -* 1. मु0अ0सं0 795/2024 धारा 317(2)/3(5) बीएनएस थाना व जनपद कासगंज । 2. मु0अ0सं0 356/2024 धारा 303(2) बीएनएस थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज । 3. मु0अ0सं0 284/2019 धारा 323/504/506 भादवि थाना रकाबगंज कमिश्नरेट आगरा । 4. मु0अ0सं0 24/2024 धारा 379/411 भादवि थाना किरावली कमिश्नरेट आगरा । 5. मु0अ0सं0 23/2024 धारा 379 भादवि थाना अवागढ़ जनपद एटा । 6. मु0अ0सं0 52/2024 धारा 380/457 भादवि थाना कोतवाली एटा । 7. मु0अ0सं0 07/2024 धारा 120बी/379/411 भादवि थाना सकरौली जनपद एटा। 8. मु0अ0सं0 12/2024 धारा 379/411 भादवि थाना सकरौली जनपद एटा। 9. मु0अ0सं0 285/2023 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना कासगंज व जनपद कासगंज । 10. मु0अ0सं0 359/2023 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना व जनपद कासगंज । 11. मु0अ0सं0 83/2018 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना सोरों जनपद कासगंज। 12. मु0अ0सं0 779/2017 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 थाना सोरों जनपद कासगंज । 13. मु0अ0स0 828/24 धारा 109/317(2) बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना व जनपद कासगंज । *पुलिस टीम-* • श्री लोकेश भाटी, प्रभारी निरीक्षक थाना व जनपद कासगंज मय टीम । *SOCIAL MEDIA CELL, KASGANJ*