बरेली में 250 बीघा जमीन घोटाले का उजागर करना लेखपाल को पड़ा भारी, सर कटी लाश नाले में मिली

बरेली में 250 बीघा जमीन घोटाले का उजागर करना लेखपाल को पड़ा भारी, सर कटी लाश नाले में मिली

Dec 15, 2024 - 19:48
 0  650
बरेली में 250 बीघा जमीन घोटाले का उजागर करना लेखपाल को पड़ा भारी, सर कटी लाश नाले में मिली
Follow:

उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में 18 दिन से लापता लेखपाल की डेड बॉडी बुखारा रोड के पास नाले में मिलने से सनसनी फैल गई। सिर अलग पड़ा हुआ था और कंकाल कुछ दूरी पर था। लेखपाल के परिजनों द्वारा उसकी शिनाख्त की गई। डेड बॉडी मिलने से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। कंकाल को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है। इसके अलावा फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है। इस मामले में कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। दरअसल, बरेली कैंट के अमरनाथ कॉलोनी अंतर्गत लेखपाल मनीष कश्यप का मकान है। मनीष कश्यप फरीदपुर तहसील में तैनात थे। परिजनों ने बताया कि 27 नवंबर से वे लापता हो गए थे। काफी खोजबीन करने के बाद जब उनके बारे में जानकारी नहीं मिली तो परिजनों द्वारा पुलिस से शिकायत की गई थी। इस मामले में परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस भी लेखपाल की तलाश में जुटी हुई थी।

 लेखपाल के परिवार वाले भी तलाश कर रहे थे और कई जगहों पर पोस्टर भी लगाए गए थे। इसी बीच रविवार को घर से करीब 40 किलोमीटर दूर मिर्जापुर नाले में उनका कंकाल मिला। जमीन घोटाले का किया था पर्दाफाश बताया जा रहा है कि लेखपाल के लापता होने के बाद परिजनों द्वारा भू माफियाओं और कुछ अधिकारियों के ऊपर किडनैप करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया गया था। परिजनों का कहना था कि लेखपाल द्वारा 250 बीघा ग्राम सभा की जमीन के घोटाले का पर्दाफाश किया गया था। घोटाले का पर्दाफाश करने के बाद लेखपाल द्वारा इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाने वाली थी। इसी बीच अचानक लेखपाल मनीष चंद कश्यप गायब हो गए।

लेखपाल के गायब होने के बाद स्थानीय पुलिस के साथ ही जिलाधिकारी से भी लेखपाल के परिजनों शिकायत की थी। लेखपाल के परिजनों का आरोप है कि इस मामले में अधिकारियों की मिली भगत से अपहरण करवाया गया और फिर बाद में हत्या करवा दी गई। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जो भी सच्चाई सामने आएगी उसके आधार पर आरोपी को पकड़ते हुए उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।