Uttar Pradesh New railway line in Etah : एटा को मिली नई सौगात गोरखपुर से एटा और कासगंज तक विछेगी रेलवे लाइन 375 करोड़ मंजूर

Uttar Pradesh New railway line in Etah : एटा को मिली नई सौगात गोरखपुर से एटा और कासगंज तक विछेगी रेलवे लाइन 375 करोड़ मंजूर

Dec 13, 2024 - 14:58
 0  1.1k
Uttar Pradesh New railway line in Etah : एटा को मिली नई सौगात गोरखपुर से एटा और कासगंज तक विछेगी रेलवे लाइन 375 करोड़ मंजूर
Follow:

Uttar Pradesh New railway line: उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। गोरखपुर से एटा तक सीधी रेल लाइन सेवा शुरू होने जा रही है। इस नई रेल लाइन के लिए रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है।

यह परियोजना पूर्वी उत्तर प्रदेश को पश्चिमी उत्तर प्रदेश से जोड़ेगी और कई जिलों के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगी। आइए जानते हैं इस नई रेल लाइन के बारे में विस्तार से। गोरखपुर से एटा तक बनने वाली यह नई रेल लाइन लगभग 700 किलोमीटर लंबी होगी. इस परियोजना पर 375 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह रेल लाइन एनईआर (पूर्वोत्तर रेलवे) के क्षेत्र में आएगी. इस लाइन के बन जाने से गोरखपुर से एटा तक सीधी रेल सेवा शुरू हो जाएगी। यह नई रेल लाइन उत्तर प्रदेश के 22 जिलों से होकर गुजरेगी।

इनमें गोरखपुर, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बहराइच, लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, हरदोई, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, संभल, बिजनौर, अमरोहा, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली जैसे प्रमुख जिले शामिल हैं। इस परियोजना के तहत एटा से कासगंज तक भी एक नई रेल लाइन बनाई जाएगी।

 यह लाइन 29 किलोमीटर लंबी होगी और इसके लिए 5 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया है। यह लाइन एटा से शुरू होकर न्योराई, अचलपुर और अतरंजी खेड़ा के रास्ते रसूलपुर गढ़ा से होते हुए नदरई तक जाएगी. नदरई पहुंचकर यह कासगंज-मथुरा मुख्य रेलवे लाइन से जुड़ जाएगी। इस नई रेल लाइन पर तीन नए रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे. ये स्टेशन रसूलपुर गढ़ा, अचलपुर और न्योराई में बनेंगे। इन स्टेशनों के लिए 32-32 मीटर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा और स्टेशन बनाने के लिए दोनों ओर 150-150 मीटर अतिरिक्त जमीन ली जाएगी।