Free Bus Service on Raksha bandhan: रक्षाबंधन के त्योहार पर बहनों को केवल यूपी के महानगरों की फ्री बस सेवा उपलब्ध है
Free Bus Service on Raksha bandhan: रक्षाबंधन के त्योहार पर बहनों को भाई के यहां जाने में किसी तरह की परेशानी न हो इसलिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है।
योगी सरकार ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा का तोहफा दिया है। रक्षा बंधन के मौके पर महिलाओं के लिए फ्री बस की सुविधा 30 से लेकर 31 अगस्त की रात 12 बजे तक रहेगी। महिलाओं को नगरीय बसों में निशुल्क यात्रा उपलब्ध कराई जाएगी।
इन शहरों के लिए मुफ्त बस सेवा जानकारी के मुताबिक, यूपी के 14 शहरों में फ्री बस सेवा की सुविधा दी जाएगी।
इनमें लखनऊ, कानपुर, आगरा, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, गाजियाबाद, मथुरा-वृंदावन, शाहजहांपुर, झांसी, मुरादाबाद, गोरखपुर, अलीगढ़ और बरेली में संचालित सीएनजी और ई-बसों में महिलाएं फ्री में यात्रा कर सकेंगी. दो दिनों तक महिलाएं कहीं भी आ-जा सकती हैं।