डीएनजेड के द्वारा पीएचसी में ओर आर एस कॉर्नर का हुआ शुभारंभ

Dec 9, 2024 - 19:03
 0  34
डीएनजेड के द्वारा पीएचसी में ओर आर एस कॉर्नर का हुआ शुभारंभ
Follow:

डीएनजेड के द्वारा पीएचसी में ओर आर एस कॉर्नर का हुआ शुभारंभ

 बुलंदशहर । ब्लॉक मलागढ़ ग्राम उतावली में पीएचसी पर डायरिया नेट जीरो के अभियान के तहत जिंक ओआरएस कॉर्नर की स्थापना की गई इस पहल का शुभारंभ ग्राम प्रधान राहुल कुमार जी के द्वारा फीता काटकर किया गया कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों ने डेटॉल साबुन के जिंक की गोलियां और ओआरएस पैकेट वितरित किए गए ग्राम प्रधान श्री राहुल कुमार जी ने बताया कि डायरिया के दौरान खनिज पदार्थ की कमी हो जाती है जिससे निर्जलीकरण का खतरा हो जाता है ऐसे में ओआरएस शरीर में खाए हुए तरल पदार्थ की पूर्ति करता है और निर्जीकरण को रोकने में सहायक होता है जिंक के सेवन से रोगों प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है जिला समन्वयक मेहदी रजा और ब्लॉक समन्वयक असलम रजा ने दी डायरिया के दौरान जिंक और आर एस का उपयोग बाताया बच्चों को निर्जीकरण से बचाने और उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक होता है ।

इसके बारे में अच्छी प्रकार से सबको बताया और समझाया जिंक ओआरएस कॉर्नर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर फार्मासिस्ट को प्रभावी बनाने में मददगार साबित होगा यहां पर ओ आर एस घोल बनाने की विधि भी बताई गई जरूरतमंदों को मुफ्त में ओआरएस और जिंक गोलियां उपलब्ध कराई जाएगी डायरिया के मामलों को शून्य तक लाना और बच्चों की स्वास्थ्य में सुधार करना है इस कार्यक्रम में गांव की सब एनम दीदी और आशा दीदी कार्यकर्ता नर्सिंग स्टाफ बुलंदशहर की डेरिया नेट जीरो ( डीएनजेड ) की टीम में जीडी नीलम चौहान और जीडी पूजा चौधरी का भी अच्छा सहयोग रहा!