हत्या के आरोपी 20-20 हजार के इनमियाँ अभियुक्त गिरफ्तार
एटा– थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली बडी सफलता, हत्या की घटना में वांछित चल रहे 20000–20000 रुपए के दो ईनामिया अभियुक्तों को आलाकल्त सहित किया गया गिरफ्तार। जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) योगेन्द्र सिंह के निकट पर्यवेक्षण में वाँछित/इनामिया अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुअस0– 487/2024 धारा 103(1)/3(5) बीएनएस में वांछित चल रहे 20000–20000 रुपए के दो ईनामिया अभियुक्तों तेजा उर्फ तेजपाल पुत्र ओमप्रकाश कश्यप उम्र करीब 40 वर्ष व रंजीत पुत्र ओमप्रकाश उम्र करीब 30 वर्ष निवासीगण ग्राम नावली थाना अवागढ जनपद एटा हाल पता गीता चौहान का किराये का मकान न्यू रेवाडी मौहल्ला थाना कोतवाली नगर एटा को चैकिंग के दौरान दिनांक 09.12.2024 को समय करीब 12:50 बजे अलीगंज रोड एटा बाईपास से गिरफ्तार किया गया है ।
तथा निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो तमंचा व एक खोखा कारतूस व एक मिस कारतूस बरामद कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपता– 1. तेजा उर्फ तेजपाल पुत्र ओमप्रकाश कश्यप उम्र करीब 40 वर्ष 2. रंजीत पुत्र ओमप्रकाश उम्र करीब 30 वर्ष निवासीगण ग्राम नावली थाना अवागढ जनपद एटा हाल पता गीता चौहान का किराये का मकान न्यू रेवाडी मौहल्ला थाना कोतवाली नगर एटा।