Mainpuri News : मैनपुरी DM माँ बेटी को जेल भेजने के बाद दे रहे सफाई
Mainpuri News : मैनपुरी DM माँ बेटी को जेल भेजने के बाद दे रहे सफाई
मैनपुरी। खेत पर दबंगों का कब्जा हटवाने की फरियाद लेकर संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंची मां-बेटी को जेल भिजवाने का आदेश देने वाले डीएम अंजनी कुमार रविवार को बैकफुट पर नजर आए। सफाई देते हुए नई बात जोड़ते हुए बोले मां-बेटी आत्महत्या की धमकी दे रहीं थीं।
इसलिए उनकी जान बचाने के लिए उन्हें थाने भिजवाया गया था। इसके साथ ही कब्जे की शिकायत पर राजस्व विभाग की टीम ने खेत की नपाई शुरू करवा दी। शनिवार को किशनी तहसील में जिले स्तर के संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम अंजनी कुमार सिंह और एसपी विनोद कुमार समेत अन्य जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ शिकायत सुन रहे थे। किशनी के गांव बहरामऊ की विधवा राधा बेटी दिव्या के साथ पहुंची। डीएम को शिकायती प्रार्थना देकर राधा ने बताया कि उसके नाम 20 बीघा खेत है।
डेढ़ बीघा जमीन पर पड़ोसी खेत वालों ने कब्जा कर लिया। एसडीएम और राजस्व विभाग के अधिकारी बोलने लगे तो राधा ने जोर-जोर से बोलना शुरू कर दिया। कहने लगी कि वह चार साल से चक्कर काट रही है। सब घूसखोर हैं। यह सुनते ही डीएम भड़क गए। महिला और बेटी को फटकारते हुए जेल भेजने का आदेश दे दिया। पुलिस दोनों को थाने ले गई। मामला तूल पकड़ने पर शांतिभंग की धाराओं में चालान कर तीन घंटे बाद जमानत दे दी गई। रात में मां-बेटी का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने लगा।
रविवार को जिलाधिकारी अंजनी कुमार ने सफाई का एक वीडियो जारी किया। डीएम का कहना है कि संपूर्ण समाधान दिवस में राधा देवी अपनी पुत्री दिव्या के साथ जमीन पर कब्जे की शिकायत लेकर आई थीं। टीम को मौके पर भेजा जा रहा था। इसी बीच किसी के बहकावे में आकर युवती आत्महत्या की धमकी देने लगी। इसलिए उन्हें पुलिस निगरानी में थाने भेजा, जहां माफी मांगने पर मुचलके पर रिहा कर दिया गया। सामान्य सी बात का दुष्प्रचार किया जा रहा है। झूठी अफवाह फैलाने वालों का स्वार्थ सिद्ध हो रहा है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। रविवार सुबह 11 बजे नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र सिंह लेखपालों की टीम के साथ बहरामऊ पहुंची और राधा के खेत की नापजोख शुरू कर दी।
एसडीएम किशनी गोपाल शर्मा का कहना है कि राधादेवी का धारा 24 में पक्की पैमाइश का मुकदमा चल रहा था, जो अदम पैरवी में खारिज हुआ है। उनके प्रार्थना पत्र पर नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र सिंह ने टीम ने साथ खेत की नापजोख कराई है। वहीं राधा देवी का कहना था कि टीम आई है, अब न्याय मिलेगा।