Etah News : विधुत विभाग का जेई 30 हजार की रिश्वत लेते एंटीकरप्शन टीम ने पकड़ा

Etah News : विधुत विभाग का जेई 30 हजार की रिश्वत लेते एंटीकरप्शन टीम ने पकड़ा

Dec 4, 2024 - 17:47
 0  243
Etah News : विधुत विभाग का जेई 30 हजार की रिश्वत लेते एंटीकरप्शन टीम ने पकड़ा
Follow:

यू0पी0 के एटा जिले से अपडेट।

एटा जिले में एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत खोर विद्युत विभाग के अवर अभियंता को किया गिरफ्तार विधुत कनेक्शन के नाम पर मांग रहा था साठ हजार की रिश्वत,रंगे हाथ गिरफ्तार। एटा जिले के अलीगंज विधुत उपकेन्द्र पर पर तैनात विद्युत विभाग के अवर अभियंता को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है एंटी करप्शन टीम की इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया है।

 एंटी करप्शन की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अलीगंज विद्युत केंद्र में तैनात J.E अर्जुन कुमार को 30 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन अलीगढ़ परिक्षेत्र प्रभारी देवेंद्र सिंह,राखी सिंह इंस्पेक्टर एंटी करप्शन टीम के द्वारा टीम के साथ कार्रवाई की गई है। जूनियर इंजीनियर अर्जुन कुमार मथुरा के थाना माट अंतर्गत नवीपुर का निवासी है और करीब 2 वर्ष से अलीगंज नगर में तैनात था।

और 5 किलोवाट के विद्युत कनेक्शन के लिए आविद अली पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी मोहल्ला काजी, थाना अलीगंज से 60 हजार रुपए की मांग की गई थी जिसमें पीड़ित आविद ने 10 हजार रुपए जेई को कनेक्शन के नाम पर दे चुका था और 30 हजार रुपए आज दे दिए। भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते की इस कार्यवाही से भ्रष्टाचारियों में हड़कंप मच गया है। आपको बतादें कि विधुत विभाग में हर काम का पैसा लिया जाता है मीटर खराब लाओ पैसे पोल से केबिल हट गई लगाने के लाओ पैसे बिल खराब है ठीक कराने के लाओ पैसे।