जी -20 सम्मेलन में शामिल हो रहे विदेशी मेहमानों की देखभाल के लिए दिल्ली में पर्यटक पुलिस होगी तैनात, आज भी रिहर्सल होगी
जी -20 सम्मेलन में शामिल होने आ रहे विदेशी मेहमानों की देखभाल के लिए दिल्ली में पर्यटक पुलिस तैनात होगी।
पुलिसकर्मी मेहमानों से अंग्रेजी में बात करेंगे। इन्हें प्रतिनिधियों, आगंतुकों और पर्यटकों की मदद के लिए तैयार किया गया है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शनिवार को पुलिस और दिल्ली पर्यटन विभाग के साथ इसे लेकर समीक्षा बैठक की। जी-20 सम्मेलन की सुरक्षा व्यवस्था की जांच के लिए शनिवार को फुल ड्रेस (कारकेड-काफिला) रिहर्सल की गई थी। आज भी रिहर्सल होगी। बैठक में बताया गया कि सम्मेलन के लिए स्मारकों, पर्यटन स्थलों और परिवहन केंद्रों को सजाया गया है। इनकी जानकारी देने के लिए दिल्ली में पर्यटक पुलिस तैनात होगी।
इनके वाहनों पर लेबल होगा, ताकि मदद की जरूरत होने पर पर्यटक इन्हें आसानी से पहचान सकें। इसके लिए करीब 400 पुलिसकर्मियों को विशेष वाहन में 21 जगहों पर तैनात किया जाएगा। इन वाहनों में 40 प्रोबेशनर सब-इंस्पेक्टरों को प्रभारी के रूप में तैनात किया गया है जिनमें आईटीबीपी के एक कमांडो के अतिरिक्त एक गनमैन और एक ड्राइवर के अलावा अन्य प्रशिक्षित पुलिसकर्मी शामिल होंगे।
यहां रहेंगे मौजूद : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, आईजीआई एयरपोर्ट, टर्मिनल 1,2,3, पहाड़गंज, हौज खास विलेज, दिल्ली हाट, पालिका बाजार, जनपथ और कनॉट प्लेस, राजघाट, लालकिला, हुमायूं का मकबरा, जामा मस्जिद, अक्षरधाम, लोटस टेंपल, कुतुब मीनार, इंडिया गेट, दिल्ली चिड़ियाघर, एरोसिटी महिपालपुर मिलेगी। आपातकालीन सुविधा : मेहमानों की मदद के लिए आधुनिक संसाधनों की मदद से रूट मैप, क्या करें-क्या न करें की जानकारी, डिजिटल मानचित्र, किराया सूची, महत्वपूर्ण व्यावसायिक केंद्रों, वाणिज्यिक और सांस्कृतिक स्थानों और मॉल के स्थानों की सूची, दिल्ली मेट्रो और डीटीसी रूट चार्ट, आपातकालीन सेवाओं की निर्देशिका, पेयजल व सैनिटाइजर जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
यह दी गई ट्रेनिंग शालीनता और मधुरता से बात करना दिल्ली और उसके पर्यटक स्थलों की जानकारी शॉपिंग मॉल, होटल, परिवहन केंद्र जी-20 शिखर सम्मेलन के मार्ग और स्थान इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स, फायरिंग अभ्यास जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर पर्यटकों की मदद के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर 8750871111 जारी किया गया है। सोशल मीडिया, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, पोस्टर, बैनर और होर्डिंग्स आदि के माध्यम से पर्यटक पुलिस इस हेल्पलाइन नंबर का व्यापक प्रचार-प्रसार कर रही है। जी-20 : एयरपोर्ट भी तैयार, 160 घरेलू उड़ानें रहेंगी रद्द जी-20 सम्मेलन के लिए एयरपोर्ट पर भी खास तैयारियां चल रही हैं, क्योंकि विदेशी मेहमानों की आवाजाही अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से होगी। ऐसे में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं।
यहां मेहमानों के स्वागत के लिए रिहर्सल भी की जा रही है। विश्व के कई महत्वपूर्ण देशों के खुफिया विभाग भी जायजा ले रहे हैं। ऐसे में इस एयरपोर्ट से संचालित होने वाले यात्री विमान भी प्रभावित होने की संभावना है। इनमें ज्यादातर घरेलू विमान पर ही असर पड़ेगा। अंतरराष्ट्रीय विमानों की आवाजाही पर ज्यादा असर नहीं होगा। 8 से 10 सितंबर तक करीब 80 प्रस्थान व 80 आगमन करने वाली घरेलू उड़ानें रद्द रहेंगी। एयरपोर्ट संचालित करने वाली कंपनी डायल का कहना है कि घरेलू विमान संचालन करने वाली कंपनियों ने 160 विमानों को निरस्त करने का नोटिस दिया है।
दिनभर में उड़ान भरने वाले विमानों की संख्या में महज 6 प्रतिशत प्रभावित रहेंगे। प्रगति मैदान में दमकल विभाग ने परखीं तैयारियां जी-20 सम्मेलन को लेकर सभी विभाग तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस आयोजन के लिए दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) ने भी कमर कस ली है। विभाग ने अपनी तैयारियों को परखने के लिए शनिवार को डीएफएस ने प्रगति मैदान में रिहर्सल की। इसमें दिल्ली पुलिस के अलावा बाकी एजेंसियों ने भी हिस्सा लिया। अधिकारियों का कहना है कि प्रगति मैदान समेत कुल 27 जगहों पर सम्मेलन की बैठकों के अलावा मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। सोमवार से बाकी जगहों पर भी रिहर्सल शुरू कर दी जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि सुबह पांच बजे से दोपहर दो बजे के बीच तैयारियों का जायजा लेने के लिए रिहर्सल की गई।
सम्मेलन के लिए तय सभी जगहों पर दमकल विभाग की 35 गाड़ियों के अलावा लगभग 400 जवानों को तैनात किया जा रहा है। इनमें पांच गाड़ियां प्रगति मैदान (आईटीपीओ) पर तैनात रहेंगी। प्रगति मैदान में आधुनिक उपकरणों से लैस 42 जवानों को तैनात किया जाएगा। दमकल की सभी गाड़ियों को कलर कोड के हिसाब से बैठक स्थल के नजदीक तैनात किया जाएगा। रिहर्सल के दौरान सबसे पहले टर्न-आउट की जांच की गई। इसमें किसी भी आपदा के समय कॉल या सूचना मिलने पर गाड़ी के पहुंचने की जांच हुई। बाद में प्रगति मैदान के भीतर गाड़ियों की पोजिशन, स्टैंडर्ड एक्शन और रिस्पांस की जांच की गई। इस दौरान प्रगति मैदान में रहने वाले स्टाफ से भी संवाद किया गया है। किसी भी आपदा के समय क्या-क्या करना है, इसकी भी जानकारी दी गई। रूट पर पुलिसकर्मियों ने की रिहर्सल, ट्रैफिक रहा प्रभावित जी-20 सम्मेलन की सुरक्षा व्यवस्था की जांच के लिए पुलिस ने शनिवार को फुल ड्रेस (कारकेड-काफिला) रिहर्सल की।
पुलिस ने मेहमानों के ठहरने वाले होटलों से लेकर प्रगति मैदान स्थित आयोजन स्थल के बीच तैयारियां परखीं। रिहर्सल के दौरान वीआईपी काफिले की मूवमेंट की सुरक्षित व बेरोकटोक निकासी और आमजन के यातायात के बीच तालमेल बिठाने की कोशिश की गई। हालांकि, नई दिल्ली, दक्षिण एवं दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कुछ मार्गों पर वाहन चालकों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। वहीं, रविवार को भी सुबह 8 बजे से दोपहर एक बजे तक रिहर्सल की जाएगी। ऐसे में कुछ रास्तों पर यातायात प्रभावित रहेगा।
आज रिहर्सल के दौरान ये रास्ते रहेंगे प्रभावित विवार को रिहर्सल के कारण ब्रिगेडियर होशियार सिंह मार्ग, सत्य मार्ग, यशवंत पैलेस, शांतिपथ, विंडसर प्लेस, जनपथ, टॉलस्टॉय मार्ग, बारखंभा, विवेकानंद मार्ग, सरदार पटेल मार्ग-पंचशील मार्ग, सरदार पटेल मार्ग-कौटिल्य मार्ग, 11 मूर्ति, तीन मूर्ति, लोधी कॉलोनी फ्लाईओवर के नीचे, मोती बाग फ्लाईओवर के नीचे, मान सिंह रोड, सी-हेक्सागन, जाकिर हुसैन मार्ग-सुब्रमण्यम भारती मार्ग, मथुरा रोड, भैरो रोड, महात्मा गांधी मार्ग, राजघाट चौक, शेरशाह रोड, आईपी फ्लाईओवर, शांति वन चौक, सलीमगढ़ बाईपास आदि मार्ग प्रभावित रहेंगे। पुलिस ने लोगों से वैकल्पिक रास्तों पर जाने की सलाह दी है। रेलवे और एयरपोर्ट पर जाने वालों को समय से पहले घर से निकलने को कहा गया है। रोक के बावजूद ड्रोन उड़ाते अमेरिकी सहित दो लोग पकड़े जी-20 सम्मेलन की सुरक्षा को लेकर पुलिस मुस्तैदी बरत रही है।
राजधानी की सुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन व खिलौना हेलिकाप्टर आदि उड़ाने पर पूरी तरह से पाबंदी है। इस बीच शनिवार को आदर्श नगर में विदेशी के ड्रोन उड़ाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस के होश उड़ गए। कंट्रोल रूम में मैसेज फ्लैश होते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुचे तो यहां अमेरिका का नागरिक ड्रोन उड़ाकर वीडियो बना रहा था। पुलिस ने फौरन विदेशी व सहयोगी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। विदेशी की पहचान कैलिफोर्निया निवासी जस्टिन एंड्रयू ले (27) और ओल्ड चंद्रावल निवासी जितेंद्र (33) के रूप में हुई। जितेंद्र किसी संस्था में काम करता है और विदेशी जस्टिन को स्लम दिखाने के लिए लाया था। इसका वह ड्रोन से वीडियो बना रहा था।
सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को विशेष रूप से सजाया प्रगति मैदान के भारत मंडप में जी-20 सम्मेलन की बैठक होगी। ऐसे में यहां से सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन सबसे नजदीक है। विदेशी मेहमानों को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने इस स्टेशन को विशेष रूप से सजाया है। इसके प्रवेश व निकासी द्वार पर कलाकृतियां उकेरी गईं हैं जो आने-जाने वाले लोगों को लुभा रही है। साथ ही, सम्मेलन की तैयारियों के एक हिस्से के रूप में डीएमआरसी ने स्टेशन के प्रवेश द्वार पर अत्याधुनिक पैदल यात्री प्लाजा विकसित किया है। इस क्षेत्र की सुंदरता को बढ़ाने के लिए प्लाजा को बैठने और लाइटिंग की सुविधाओं से सजाया गया है। डीएमआरसी ने मेट्रो स्टेशन को विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार कर दिया है। स्टेशन में जगह-जगह जी-20 के लोगो व कटआउट लगाए गए हैं। इस दौरान स्टेशन में विशेष सुरक्षा के भी रहेंगे।