युवा अधिवक्ता कौशल विकास कार्यशाला तीसरे दिन आयोजित
युवा अधिवक्ता कौशल विकास कार्यशाला तीसरे दिन आयोजित
एटा। क्रियेटिव एजुकेशन एण्ड डेवलपमेंट सोसाइटी के तत्वावधान में तीसरे दिन भी युवा अधिवक्ता कौशल विकास कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशालाआयोजन की अध्यक्षता देवेन्द्र स्वरूप वर्मा ने की, सचालन पंकज कुमार उपाध्याय एडवोकेट व संयोजक योगेश कुमार सक्सैना एडवोकेट रहे। इस अवसर पर पंकज कुमार उपाध्याय एडवोकेट ने कहा कि युवा अधिवक्ताओं की ड्राफ्टिंग अपने सिनियारो से सीखना चाहिए। मुकद्दमा जीतने के लिए ड्राफ्टिंग अच्छी और पूरी बात साक्ष्य अधिनियम के तहत लिखना चाहिए। दिनेश यादव एडवोकेट ने कहा कि युवा अधिवक्ताओं को अदालत में मुकदमा सुनवाई के दौरान कॉन्फिडेंटल होकर खड़े होकर बेजीझल होकर बोलना चाहिए।
देवेन्द्र कुमार लोधी एडवोकेट ने युवा अधिवक्ताओं से कहा कि वो अपने सिनियारों का सम्मान करें और उनसे सीखने के लिए लगातार संपर्क में रहे। अंत में कार्यक्रम के अध्यक्ष देवेन्द्र स्वरूप वर्मा ने सभी आभार जताया। कार्यक्रम में देवेन्द्र कुमार लोधी एडवोकेट, रनवीर सिंह एडवोकेट, दुष्यंत कुमार एडवोकेट, विपिन राठौर एडवोकेट, हरवेश एडवोकेट, राहुल एडवोकेट, ओमेंद्र सिंह एडवोकेट, पुस्पेंद्र सिंह एडवोकेट, हर्षवर्धन एडवोकेट, बृजेश चौहान एडवोकेट, ताराचंद एडवोकेट, विशाल गौतम एडवोकेट, हासिम एडवोकेट, ध्रुव एडवोकेट आदि लोगों ने भाग लिया।