जे०एस० विश्वविद्यालय, शिकोहाबाद में चतुर्थ दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया गया।

Nov 29, 2024 - 21:55
 0  124
जे०एस० विश्वविद्यालय, शिकोहाबाद में चतुर्थ दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया गया।
जे०एस० विश्वविद्यालय, शिकोहाबाद में चतुर्थ दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया गया।
जे०एस० विश्वविद्यालय, शिकोहाबाद में चतुर्थ दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया गया।
जे०एस० विश्वविद्यालय, शिकोहाबाद में चतुर्थ दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया गया।
Follow:

जे०एस० विश्वविद्यालय, शिकोहाबाद में चतुर्थ दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया गया।

शिकोहाबाद । जे.एस. विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजकुमार विश्वकर्मा, मुख्य सूचना आयुक्त उ०प्र० सरकार, विशिष्ट अतिथि प्रो० विक्रम सिंह यादव, परीक्षा नियंत्रक, बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (केन्द्रीय), लखनऊ का स्वागत विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ० सुकेश यादव, प्रतिकुलाधिपति डॉ० पी०एस० यादव, चेयरपर्सन डॉ० गीता यादव, मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ० शुभम यादव, कुलपति डॉ० बी०पी० अग्रवाल, महानिदेशक डॉ० गौरव यादव ने गुलदस्ता एवं स्मृति चिन्ह देकर किया।

तदोपरान्त राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम शुभारन्भ कुलाधिपति डॉ० सुकेश यादव की अनुमति प्रदान कर किया गया।

दीक्षान्त समारोह में 116 पी०एच०डी० शोधार्थियों को उपाधि देकर सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय के सभी संकायों को मिलाकर कुल 131 पदकों का वितरण किया गया जिसमें गोल्ड, सिल्वर व कान्स्य पदक सम्मिलित थे।

 मुख्य अतिथि राज कुमार विश्वकर्मा जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि "वर्तमान परिदृष्य को देखते हुये विद्यार्थियों को नये-नये तकनीकी ज्ञान, विज्ञान के क्षेत्र में अधिक शोधपरक कार्य करने हेतु छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया"। उन्होंने अपने उद्घोषण में जे०एस० विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं प्रतिकुलाधिपति महोदय का आभार व्यक्त किया।

विशिष्ट अतिथि प्रो० विक्रम सिंह यादव ने अपने सम्बोधन में "विश्वविद्यालय में नवीन शिक्षा नीति को लेकर किये गये अभिनव प्रयोगों की प्रसंशा की और अंतर्विषयक शोध के प्रति छात्रों के रुझान पर प्रकाश डाला"।

 कुलाधिपति डॉ० सुकेश यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि "दीक्षान्त समारोह का विश्वविद्यालय में अत्यन्त महत्व है क्योंकि यह हमारे छात्रों के लिये महीनों के अथक प्रयास, समर्पण एवं शैक्षणिक उपलब्धियों का पारितोषक है"। महानिदेशक डॉ० गौरव यादव ने अपने सम्बोधन में सभी अतिथि महानुभावों का संक्षिप्त परिचय कराया और सभी को विश्वविद्यालय में पधारने के लिये धन्यबाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम का संचालन माननीय रजिस्ट्रार श्री नन्दन मिश्रा जी के द्वारा किया गया। कुलाधिपति महोदय द्वारा दीक्षान्त समारोह के समापन की घोषणा के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। दीक्षान्त समारोह में सभी संकायों के अध्यक्ष डॉ० सुमित मोहन, डॉ० अखिलेश उपाध्याय, डॉ० जयेन्द्र सिंह राठौर, डॉ० बी०पी०एस० चौहान, डॉ० पी०पी० सिंह, डॉ० गौरव गुप्ता, डॉ० अजीत यादव, डॉ० रामौतार त्यागी, डॉ० कमलेश चौरसिया, डॉ० ममता गुप्ता, डॉ० अमित चतुर्वेदी आदि की उपस्थिति बेहद सराहनीय रही।