Etah एसएसपी ने संविधान दिवस पर पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों व स्कूल के बच्चों को दिलाई शपथ

Nov 26, 2024 - 12:03
 0  9
Etah एसएसपी ने संविधान दिवस पर पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों व स्कूल के बच्चों को दिलाई शपथ

एटा। एसएसपी श्याम नारायण सिंह द्वारा "संविधान दिवस" के अवसर पर पुलिस लाइन्स में अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) योगेन्द्र क्षेत्राधिकारी सुश्री कृतिका सिंह सहित, अन्य समस्त अधिकारी/ कर्मचारियों एवं आगापे स्कूल के छात्र/छात्राओं को देश की संप्रभुता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ दिलाई।

एसएसपी एटा द्वारा उपस्थित पुलिसकर्मियों एवं छात्र/छात्राओं को संविधान दिवस के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष 26 नवंबर का दिन देश में "संविधान दिवस" के तौर पर मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि संविधान बनने के बाद ही देश मजबूत हुआ। इसमें सभी को बराबर का हक दिया गया है। सभी को संविधान दिवस की महत्ता को समझना चाहिए। आपस में भाईचारा बनाए रखने के साथ ही सामाजिक दायित्व को भी निष्ठा तथा पूरी इमानदारी से निभाना चाहिए।

साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा छात्र-छात्राओं को भारतीय संविधान की अन्य विशेषताओं के बारे में विशेष तौर पर जानकारी दी गई एवं छात्र-छात्राओं को मिष्ठान वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों/कार्यालयों में प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्षों द्वारा थाने पर उपस्थित पुलिस बल को संविधान की शपथ दिलाई गई।