Etah News : नकली पुलिस बनकर ठगने वाला 45000 रुपयों सहित गिरफ्तार

Etah News : नकली पुलिस बनकर ठगने वाला 45000 रुपयों सहित गिरफ्तार

Nov 25, 2024 - 19:18
 0  290
Etah News : नकली पुलिस बनकर ठगने वाला 45000 रुपयों सहित गिरफ्तार
Follow:

एटा। थाना जलेसर पुलिस को मिली सफलता,थाना जलेसर पुलिस द्वारा खुद को पुलिस बता कर लोगों से टप्पेबाजी करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

थाना जलेसर क्षेत्र में करीब 5 दिन पूर हुई टप्पेबाजी की घटना का सफल अनावरण, अभियुक्त के कब्जे से 45000 रूपये नगद बरामद। *घटना* दिनांक 20.11.2024 को वादी धर्मेंद्र सिंह पुत्र नाहर सिंह निवासी ग्राम तखावन थाना सकरौली ने थाना जलेसर पर सूचना दी कि वह अपनी मोटरसाइकिल से 47,000 रूपये लेकर खाद बीज लेने जलेसर आ रहा था तभी एक अपाचे मोटरसाइल सवार युवक ने उसको रुकवाया और मोटरसाइकिल सीज करने की धमकी देने लगा तथा बातों में लेकर रुपए लेकर भाग गया।

प्राप्त सूचना पर थाना जलेसर पर *मु0अ0स0 – 498/2024 धारा 318(4), 351(2) बीएनएस बनाम अज्ञात* पंजीकृत किया गया। *गिरफ्तारी* आज दिनांक 25.11.2024 थाना जलेसर पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग में प्रकाश में आए अभियुक्त शीशपाल पुत्र भरत सिंह उर्फ दशरथ निवासी ग्राम जोनई थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा को टप्पेबाजी के 45000 रूपये नगद सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता* 1. शीशपाल पुत्र भरत सिंह उर्फ दशरथ निवासी ग्राम जोनई थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा।