करहल में सपा के तेजप्रताप यादव ने हराया बीजेपी के अनुजेश प्रताप सिंह फूफा को
करहल में सपा के तेजप्रताप यादव ने हराया बीजेपी के अनुजेश प्रताप सिंह फूफा को
Karhal Bypoll Election 2024: उत्तर प्रदेश की करहल विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने बड़ी जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनुजेश प्रताप सिंह को 14 हजार 725 वोटों के अंतर से हराया।
करहल सीट सपा का गढ़ माना जाता है. इस बार बीजेपी ने तेज प्रताप सिंह के सामने उनके फूफा अनुजेश प्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाया था. इस जीत के बाद सपा से नवनिर्वाचित विधायक तेज प्रताप सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने करहल में अपनी जीत को जनता की जीत बताया. बीजेपी पर निशाना साधते हुए सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव के भतीजे तेज प्रताप यादव ने कहा, "उपचुनाव में जनता को वोट डालने से रोका गया. इस दौरान उनका (बीजेपी) कोई नारा नहीं चला, सिर्फ लाठी चली." उन्होंने कहा, "बीजेपी सरकार ने जनता का इतना उत्पीड़न किया, लोगों को वोट डालने से रोका गया. सरकार ने पूरा प्रयास किया चुनाव हराने का, लेकिन इसके बावजूद लोगों ने निकल कर वोट किया।
सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने कहा, "बीजेपी को कोई नारा नहीं चला, सिर्फ लाठियां चली." उन्होंने का, "लोगों ने वीडियो भी देखी कि पुलिस वालों ने गांवों में घुसकर वोट डालने वालों पर लाठी चार्ज किया गया और लोगों को वोट डालने से मना किया गया." तेज प्रताप यादव ने आरोप लगाते हुए कहा,"उपचुनाव के दिन बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या की। बीजेपी के नेता खुलेआम बूथों को लूटते रहे, उन पर कहीं कोई कार्रवाई नहीं हुई। योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा, "चुनाव के दौरान लाइन में लग कर वोट करने वाले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज किया गया, उन्हें वोट डालने से रोक गया. जितना तांडव हो सकता था प्रशासन ने मचाया. इसके बावजूद लोगों ने समाजवादी पार्टी का साथ और हम भरोसा जताया।
करहल में बीजेपी के जरिये अनुजेश प्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने के सवाल पर तेज प्रताप यादव ने कहा, "बीजेपी सामने थी, प्रत्याशी कोई भी हो सामने." उन्होंने कहा, "बीजेपी ने चुनौती दी थी कि अयोध्या में हार का बदला लेंगे. करहल में सपा को जिता कर यहां की जनता ने अच्छा खासा बीजेपी को जवाब दिया है। इस मौके पर मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव का भी बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रशासन की दम पर ही इस चुनाव को लड़ना शुरू किया था, जिस तरीके से आज प्रणाम आए हैं उससे साफ जाहिर होता है कि प्रशासन के जरिये मनमानी की गई।