पुलिस संरक्षण में अवैध वसूली: दबंगों ने छीन लिया टेंपो

Nov 22, 2024 - 08:36
 0  10
पुलिस संरक्षण में अवैध वसूली: दबंगों ने छीन लिया टेंपो
Follow:

पुलिस संरक्षण में अवैध वसूली: दबंगों ने छीन लिया टेंपो

फर्रुखाबाद। अवैध वसूली करने वाले दबंगों ने रुपए न मिलने पर टेंपो छीन लिया। थाना राजपुर के ग्राम निबिया निवासी टेंपो चालक शिवम मिश्रा ने टेंपो मलिक पंकज दुबे के साथ टेंपो छीने जाने की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। शिवम ने शिकायती पत्र देकर एसपी को अवगत कराया कि मैं अमेठी कोहना निवासी पंकज दुबे का टैम्पो नंबर यू० पी० 76 के/8618 को लालगेट से तहसील अमृतपुर तक टैम्पो चलाने का कार्य करता हूं। 18 नबम्वर को लगभग 2 बजे मैं टैम्पो में सवारी लेकर जा रहा था। तभी गंगानगर कॉलोनी निवासी अजय, बिहारी अग्निहोत्री उर्फ पुच्चू पुत्र मनोज व मनोज अग्निहोत्री पहले से ही सड़क पर खड़े थे जिन्होंने मेरे साथ मारपीट व गन्दी गन्दी गालियां देकर मेरा टैम्पो छीन लिया।

कहा गया कि तू इस रोड़ पर टैम्पो कैसे चलाता है मैं तुझे इस रोड़ पर टैम्पो नहीं चलाने दूँगा। तू मुझे पैसे दिये बिना इस रोड़ पर टैम्पो नहीं चला पायेगा। शिवम ने सपा को बताया कि उपरोक्त लोग टैम्पो चालकों से जबरन अवैध वसूली करते हैं। उपरोक्त लोगों ने थाना पुलिस से सांठ गाँठ कर रखी है। मैं थाना कादरीगेट पर गया परन्तु वहां पर कोई सुनवाई नहीं हुई मेरा टैम्पों अभी तक पुलिस द्वारा नहीं दिलवाया गया है। उपरोक्त लोग मेरा टैम्पों हड़पने की फिराक में हैं। मुझे धमकी दी गई कि तुम पुलिस के पास गये तो तुम्हारे खिलाफ पुलिस द्वारा झूठा केस लगवाकर जेल भिजवा दूंगा।

 यह लोग दबंग प्रवृत्ति के व्यक्ति है। एसपी से मारपीट एवं छीने गये टैम्पों की रिपोर्ट दर्ज कराकर टैम्पों को वापस दिलाये जाने की गुहार की गई। बताया गया है की अमृतपुर मार्ग पर करीब एक सैकड़ा टेंपो चलते हैं टेंपो चालकों से 600 प्रतिमाह अथवा 50 रुपए रोजाना की वसूली की जाती है। पंकज दुबे ने बताया कि सपा ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।