Etah police : अन्तर्जनपदीय असलहा सप्लायर गिरफ्तार, 4 देसी पिस्टल, 8 मैगजीन बरामद
एटा पुलिस को मिली बड़ी सफलता - थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा तस्करी को ले जाये जा रहे अवैध असलहा सहित एक अन्तर्जनपदीय असलहा सप्लायर गिरफ्तार, 04 देसी पिस्टल, 08 मैगजीन बरामद।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा तथा क्षेत्राधिकारी नगर विक्रान्त द्विवेदी के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दिनांक 25.08.2023 को मुखबिर की सूचना पर सैनिक पड़ाव, रामलीला मंच के पास से एक अवैध शस्त्र सप्लायर को समय करीब 05.30 बजे गिरफ्तार किया गया है ।
तथा एक अभियुक्त मौके से भाग निकला। गिरफ्तार अभियुक्त की जामातलाशी तथा मौके से 04 देशी पिस्टल 32 बोर तथा 08 मैगजीन बरामद की गयी हैं। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह तथा उसका फरार भाई खंडवा मध्यप्रदेश से 10000/ रुपयों में असलहा खरीदकर उन्हें उत्तर प्रदेश में लाकर 30000 से 40000 रुपयों में बेच देते हैं।
अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 654/23 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है साथ ही फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपताः- 1. दानिश पुत्र बाबू खाॅ निवासी जीवनगढ़ थाना क्वार्सी अलीगढ़ (उम्र करीब 29 वर्ष) फरार अभियुक्त का नामपताः- 1. फैजान पुत्र बाबू खाॅ निवासी जीवनगढ़ थाना क्वार्सी अलीगढ़ (उम्र करीब 20 वर्ष) अभियुक्त दानिश का आपराधिक इतिहासः- 1. मुअसं- 642/22 धारा 380, 411 भादवि थाना क्वार्सी, अलीगढ़