गृहकर एवं जलकर से संबंधित विषयों के निस्तारण के लिए नगर निगम बनाएगा कमेटी

Nov 15, 2024 - 08:44
 0  119
गृहकर एवं जलकर से संबंधित विषयों के निस्तारण के लिए नगर निगम बनाएगा कमेटी
Follow:

लखनऊ। गृहकर एवं जलकर से संबंधित विषयों के निस्तारण के लिए नगर निगम बनाएगा कमेटी

किसी व्यापारी का शोषण करने वाले अधिकारी होंगे दंडित- मेयर लखनऊ- व्यापारियों के गृहकर एवं जलकर से संबंधित अनावश्यक कई कई गुना आ रहे बिलों के निस्तारण एवं उनके सही मूल्यांकन को तय करने के लिए नगर निगम द्वारा कमेटी का गठन किया जा रहा है इसकी घोषणा आज अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं लखनऊ होटल रेस्टोरेंट एसोसिएशन के पदाधिकारी के साथ हुई बैठक में महापौर सुषमा खड़कवाल ने की व्यापारियों का पक्ष रखते हुए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश संदीप बंसल ने कहा कि गृहकर एवं जलकर के निर्धारण के मानक स्पष्ट एवं पारदर्शी होने चाहिए ताकि कोई भी सामान्य व्यक्ति इसकी गणना कर सके ।

और इस गणना की आड़ में नगर निगम का कोई भी विभागीय अधिकारी उसका शोषण न कर सके बंसल ने कहा कि यदि जलकर को लेकर के 50 साल पहले का बना हुआ कानून अब आप्रसांगिक है तो उसमें संशोधन किया जाना चाहिए और यही पत्र उन्होंने महापौर को देते हुए इसमें संशोधित करने की कार्यवाही की मांग की ताकि इसको मुख्यमंत्री जी तक भेज कर उत्तर प्रदेश सरकार से संशोधित करवाया जा सके और छोटी-छोटी दुकान लेकर के व्यापार करने वाले जिन व्यापारियों को लाखों रुपए के जलकर के बिल आ रहे हैं उनको राहत मिल सके व्यापारियों के विषयों को देखते हुए जोन- 2 के अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए मेयर ने इनके निस्तारण के लिए एक कमेटी बनाने की घोषणा की यह भी कहा कि ₹50000 से नीचे तक का यदि किसी का बकाया है तो उसे पर कोई कुर्की की या कोई भी कार्यवाही नहीं की जाएगी और अति शीघ्र जितने भी विषय उनके समक्ष आए हैं उन सभी का निस्तारण करते हुए इस व्यवस्था को ठीक किया जाएगा ।

नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बिना इस्तेमाल पानी का बिल जिन व्यापारियों के ऊपर आ रहा है इस विषय को भी इस कमेटी में शामिल करते हुए इस पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया बैठक में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त सहित समस्त जोन के अधिकारी तथा विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे सैकड़ो की संख्या में उपस्थित व्यापारियों ने अपने प्रार्थना पत्र प्रातः 10:00 बजे से चले और 1:30 बजे संपन्न हुए इस समाधान शिविर में दिए इस अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के लखनऊ महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, राष्ट्रीय मंत्री प्रदीप अग्रवाल, प्रदेश संगठन मंत्री जावेद बेग, महिला प्रदेश अध्यक्ष अनीता जायसवाल, युवा प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम, महानगर अध्यक्ष अश्वन वर्मा, वरिष्ठ महामंत्री राजीव कक्कड़, महामंत्री दीपेश गुप्ता, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार नाग, ललित शर्मा, पतंजलि सिंह, सनत गुप्ता, संजय निधि अग्रवाल, होटल रेस्टोरेंट एसोसिएशन से सुरेंद्र शर्मा, राजेश्वरी अग्रवाल, पवन केसरवानी, गुलाब चंद्र गुप्ता सहित पचासों व्यापारी उपस्थित रहे। सुरेश छाबलानी अध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ।

 लखनऊ से अशोक कुमार कनौजिया