साहिब श्री गुरूनानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व (जन्मोत्सव) पर निकला नगर कीर्तन
साहिब श्री गुरूनानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व (जन्मोत्सव) पर निकला नगर कीर्तन
लखनऊ। जगत गुरू साहिब श्री गुरू नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व (जन्मोत्सव) पर आज 10 नवम्बर को एक भव्य नगर कीर्तन की अगुवाई परम्परागत वेशभूषा से सुसज्जित पांच प्यारे अपने हाथों में खुली कृपाण लेकर कर रहे थे। जिनके पीछे फूलों से सुसज्जित भव्य पालकी साहिब को श्रद्धालुगण लेकर चल रहे थे। श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी को ज्ञानी गुरजिन्दर सिंह जी चांवर कर रहे थे। श्रद्धालुगण पालकी के आगे मार्ग की सफाई करके श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी की शाही सवारी के लिये मार्ग पर पुष्प बिछा रहे थे। ।
सिख सेवक जत्थे एवं दलजीत सिंह बग्गा-सेेक्रेट्ररी के नेतृत्व में गुरूद्वारा नाका हिण्डोला से चलकर यह नगर कीर्तन नाका हिण्डोला चौराहा पहुँचा जहाँ सड़क के दोनों तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी के दर्शन हेतु खड़ी थी। चारबाग, गुरू नानक मार्केट, गौतम बुद्ध मार्ग, बांसमण्डी चौराहा, लाटुश रोड, श्रीराम रोड, गनेश गंज, नाका हिण्डोला होता हुआ गुरूद्वारा साहिब वापस पहुँचा। जहाँ श्री गुरूग्रन्थ साहिब जी की शाही सवारी को ‘‘गार्ड ऑफ ऑनर’’ पेश किया गया। सुरिन्दर पाल सिंह बक्शी-कोषाध्यक्ष ने जानकारी दी कि सम्पूर्ण मार्ग पर श्रद्धालुओं द्वारा स्टाल लगाकर केसरिया दूध, खीर, समोसे, बिस्कुट व चाय इत्यादि प्रसाद के रूप में वितरित किये गये। दीवान हाल में रागी जत्था भाई राजिन्दर सिंह द्वारा गुरबाणी कीर्तन के बाद ज्ञानी गुरजिन्दर सिंह ने कथा व्याख्यान किया।
नगर कीर्तन की समाप्ति के उपरान्त दशमेश सेवा समिति के सदस्यों द्वारा गुरु का लंगर समूह संगत में वितरित किया गया। श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा नाका हिण्डोला लखनऊ के अध्यक्ष डा0 अमरजोत सिंह ने साहिब श्री गुरू नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व (जन्मोत्सव) पर बधाई देते हुए बताया कि 15 .नवम्बर को प्रातः-7ः30 बजे से सायं-4ः30 बजे तक डी0 ए0 वी0 इण्टर कालेज ऐशबाग रोड, लखनऊ में बड़ी श्रद्धा एवं हर्षाेल्लास और सत्कार के साथ मनाया जायेगा। धार्मिक सेक्रेट्ररी सरबजीत सिंह ने बताया कि इस अवसर समागम में प्रसिद्ध रागी जत्था भाई गुरविन्दर सिंह जी हजूरी रागी श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर साहिब, भाई रकम सिंह बनारस वाले, रागी जत्था भाई राजिन्दर सिंह , भाई दिलेर सिंह लखीमपुरी शबद कीर्तन गायन एवं प्रचारक ज्ञानी गुरजिन्दर सिंह कथा व्याख्यान द्वारा संगत को निहाल करेंगे। गुरू का लंगर भी श्रद्धालुओं में वितरित किया जायेगा।
महामंत्री मनमीत सिंह बंटी ने बताया कि इस नगर कीर्तन में लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष स.राजेंद्र सिंह बग्गा, महामंत्री स.हरपाल सिंह जग्गी एवं गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब अहियागंज के अध्यक्ष डॉ गुरमीत सिंह और सभी गुरुद्वारों की प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने शामिल होकर नगर कीर्तन की शोभा बढ़ाई। इस नगर कीर्तन में जगह-जगह पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की शाही सवारी और संगतो के ऊपर फूलों से वर्षा गई। कई निष्काम जत्थे बंदियों सिख यंग मैन्स एसोसिऐशन, दशमेश सेवा सोसाइटी, सिमरन साधना परिवार, दशमेश सेवा दल, सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी, माता गुजरी सत्संग सभा, सिख सेवक जत्था, यूथ खालसा एसोसिऐशन, पंजाबी यूथ एसोसिऐशन, शिव शांति आश्रम, गुरु गोबिद सिंह स्टडी कलासेस, गुरुद्वारा आशियाना के अतिरिक्त लखनऊ स्थित सिंह सभाओं ने शामिल होकर शब्द कीर्तन गायन किया और गुरु घर की खुशियां प्राप्त की। बैण्ड बाजों के साथ गुरूनानक गर्ल्स इण्टर कालेज, गुरूनानक डिग्री कालेज बाँस मंडी, गुरूनानक विद्यालय चन्दर नगर की छात्राओं एवं खालसा इण्टर कालेज के छात्रों एवं छात्राओं ने नगर कीर्तन में रंगा रंग कार्यक्रम पेश कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया लिया। 3 यू0पी0 नवल यूनिट एन0 सी0 सी0, स्काउट के छात्रों ने भी हिस्सा लिया।
दया शंकर चौधरी।