UP Police Exam : यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का रिजिल्ट हुआ जारी ऐसे करें चेक

UP Police Exam : यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का रिजिल्ट हुआ जारी ऐसे करें चेक

Nov 6, 2024 - 09:00
 0  512
UP Police Exam : यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का रिजिल्ट हुआ जारी ऐसे करें चेक
Follow:

UP Police Exam : पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा (UP Police Exam) की फाइनल आंसर की जारी हो चुकी है। अब परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार है। रिपोर्ट कि माने तो 32 लाख युवाओं का इंतजार खत्म हो चुका है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट आने की उम्मीद है। रिजल्ट देखने के लिए इस लिंक पर ध्यान दें।

रिजल्ट उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी होने वाले हैं। जिसे अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि के जरिए चेक कर सकते हैं। परीक्षा 23, 24, 25 और 30, 31 अगस्त 2024 को दो पालियों में आयोजित की गई थी। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में सफल होने वाले छात्र शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए पात्र माने जाएंगे। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा (UP Police Exam) 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित की गई थी। परीक्षा 67 जिलों के 1167 केंद्रों पर दो पालियों में निर्धारित की गई थी। इसके लिए कुल 48 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। यहां कुल 67,244 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा (UP Police Exam) का रिजल्ट आज या कल घोषित किया जा सकता है। हालांकि भर्ती बोर्ड ने अभी रिजल्ट की तारीख जारी नहीं की है। बोर्ड की ओर से 2 नवंबर को जारी नोटिस के मुताबिक रिजल्ट जल्द ही घोषित किए जाएंगे। जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। लिखित परीक्षा में सफल घोषित अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में शामिल होंगे। पीईटी और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की लिस्ट इसी महीने के तीसरे हफ्ते में जारी की जा सकती है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी पुलिस भर्ती (UP Police Exam) बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे यूपीपीबीपीबी की आधिकारिक साइट नियमित रूप से देखते रहें। 

यहां आपको सबसे पहले और सबसे सटीक जानकारी दी जाएगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक थी। जबकि दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक थी। इस प्रक्रिया के जरिए उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल (UP Police Exam) के कुल 60244 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें अनारक्षित वर्ग के लिए 24102 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 6024 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 16264 पद, अनुसूचित जाति के लिए 12650 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 1204 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 21700 रुपये प्रतिमाह मूल वेतन दिया जाएगा। यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार ही फिजिकल टेस्ट में शामिल होने के पात्र होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट नवंबर के पहले हफ्ते में जारी कर दिया जाएगा।

आपको बता दें कि इस परीक्षा (UP Police Exam) में सफल होने वाले उम्मीदवार ही फिजिकल टेस्ट में शामिल होने के पात्र होंगे। ये रिजल्ट इसी महीने की शुरुआत में जारी किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) को इस महीने के अंत तक कांस्टेबल भर्ती (UP Police Exam) के परिणाम को अंतिम रूप देकर घोषित करने के निर्देश दिए थे। अब चूंकि आज 2 नवंबर को फाइनल आंसर-की जारी होने की सूचना आ गई है, इसलिए परिणाम कभी भी घोषित किया जा सकता है।