सोशल मीडिया पर अवैध तमंचा प्रदर्शित करने का आरोपी गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर अवैध तमंचा प्रदर्शित करने का आरोपी गिरफ्तार
आज दिनांक 22.08.23 को मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त अभिषेक S/O राजकुमार गौतम ग्राम बरदह थाना बरदह जनपद आजमगढ उपरोक्त को जिवली तिराहे से समय 18.20 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से एक देशी तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया ।
आपको बता दें कि दिनांक 29.03.2023 को व0उ0नि0 गोपाली जी को सूचना मिली कि जक व्यक्ति की हाथ में अवैध असलहा सहित फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उपरोक्त प्रकरण की जांच करने पर अवैध असलहा का प्रदर्शन करने वाले आरोपी का नाम अभिषेक S/O राजकुमार गौतम ग्राम बरदह थाना बरदह जनपद आजमगढ के रूप में हुयी।जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 124/23 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया था।
गिरफ्तारी करने वाली टीम पुलिस टीम में उ0नि0 महबूब अली, का0तुफानी पटेल, का0संदीप शाह उपस्थित रहे।
जियाउल हक की रिपोर्ट