अज्ञात चोरों ने बंद पड़े मकान में घुसकर दहेज के लिए इकट्ठा किया गया सामान सहित घरेलू समान किया पार
अज्ञात चोरों ने बंद पड़े मकान में घुसकर दहेज के लिए इकट्ठा किया गया सामान सहित घरेलू समान किया पार
अज्ञात चोरों ने बंद पड़े मकान में घुसकर दहेज के लिए इकट्ठा किया गया सामान सहित घरेलू समान किया पार
शमशाबाद /फर्रुखाबाद। शमशाबाद कस्बा क्षेत्र के मोहल्ला सैदबाडा निवासी फारूक के बंद पड़े घर में चोरों ने बीती रात को अपना निशाना बनाया। फारुख का घर लगभग 3 महीने से बंद पड़ा था। क्योंकि गृह स्वामी जयपुर में रहकर अपना कार्य करते हैं। बंद पड़े मकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। अज्ञात चोर मुख्य गेट का ताला तोड़कर घर के अंदर घुस गए तथा घर के अंदर बने कमरों के ताले तोड़कर दहेज का सामान सहित घरेलू सामान चुरा ले गए।
घटनास्थल पर मौजूद हमारे संवाददाता को फारुख के चचेरे भाई शकील अहमद ने बताया कि वह सवेरे उठे तो देखा की फारूक घर का मुख्य गेट का ताला टूटा पड़ा है। मकान के अंदर जाकर देखा तो कमरों के भी ताले टूटे पड़े थे तथा कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। कमरे का अंदर का नजारा देखकर उनकी पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद उन्होंने अपने भाई मुशीर को मोबाइल से घटना की सूचना दी। उसका भाई भी तीन महीने पहले जयपुर में काम करने गया था। उसके घर पर दहेज का सारा सामान रखा हुआ था जो चोर चुरा ले गए। उन्होंने बताया कि मेरे भाई के आने पर ही पता चलेगा कि उसके घर में चोर लोग क्या-क्या चुरा ले गए। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है





