6 माह की बच्ची को घर पर छोड़ कर दवा लेने गई पत्नी हुई लापता,पति हुआ परेशान

Oct 24, 2024 - 08:43
 0  44
6 माह की बच्ची को घर पर छोड़ कर दवा लेने गई पत्नी हुई लापता,पति हुआ परेशान
Follow:

6 माह की बच्ची को घर पर छोड़ कर दवा लेने गई पत्नी हुई लापता,पति हुआ परेशान

कायमगंज/फर्रुखाबाद। क्षेत्र के गांव नरैनामाऊ निवासी निजामुद्दीन पुत्र जमालुद्दीन ने कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि प्रार्थी की शादी शैनील पुत्री मोहर्रम अली निवासी गांव सुपासी उन्नाव कानपुर के साथ लगभग 4 वर्ष पूर्व हुई थी। प्रार्थी की पत्नी शैनील दिनांक 16/10/ 24 सुबह लगभग 9:15 बजे घर से अस्पताल दवा लेने के लिए गई थी। और प्रार्थी की 6 माह की बेटी है जिसे प्रार्थी की पत्नी उसे प्रार्थी की मां को दे गई थी।प्रार्थी घर पर नहीं था प्रार्थी जयपुर में प्राइवेट नौकरी करता है।

दिनांक 16/ 10/ 24 को ही प्रार्थी के पास पत्नी का फोन लगभग 9:40 पर आया था।और उसके बाद जब प्रार्थी ने लगभग 11:00 बजे फोन लगाया तो फोन बंद जा रहा है। प्रार्थी ने अपनी पत्नी शैनील को हर जगह तलाश किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला है। प्रार्थी की पत्नी के पास की पैड फोन है जिसमें सिम एयरटेल नंबर 7275020327 पड़ी है। जो अभी तक बंद जा रही है। प्रार्थी की छोटी बेटी होने के कारण से प्रार्थी बहुत परेशान है। प्रार्थी ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसकी सूचना दर्ज कर उसकी पत्नी को ढूंढने का प्रयास करें।