2000 रुपये को लेकर विवाद, गोली मारकर हत्या, उधारी नहीं चुकाने पर हुआ था झगड़ा

In this tragic incident in Ghaziabad's Loni Border area, a fruit seller named Mussarraf was shot dead by two brothers over a dispute involving a debt of Rs 2000.

Oct 21, 2024 - 18:07
 0  323
2000 रुपये को लेकर विवाद, गोली मारकर हत्या, उधारी नहीं चुकाने पर हुआ था झगड़ा
Ghaziabad news
Follow:

Ghaziabad News: गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां दो भाइयों ने अपने पड़ोसी मुसर्रफ नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। ये विवाद 2000 रुपये की उधारी को लेकर हुआ था। मुसर्रफ, जो हापुड़ का रहने वाला था, यहां लोनी के नाईपुरा आर्य नगर कॉलोनी में किराए के घर में अपने परिवार के साथ रहता था और दिल्ली में फल बेचकर अपना गुजारा करता था।

पुलिस की जानकारी के मुताबिक, दोनों आरोपी भाई भी मुसर्रफ के पड़ोस में ही रहते थे। मोहल्ले के लोगों से पूछताछ के दौरान मोहम्मद शाहनवाज नाम के पड़ोसी ने बताया कि मुसर्रफ ने कुछ समय पहले इनसे 2000 रुपये उधार लिए थे और वादा किया था कि वो धीरे-धीरे इसे चुका देगा, लेकिन वह समय पर पैसे नहीं दे पाया। इसी बात को लेकर रविवार को दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई।

घटना के दिन पहले तो विवाद शांत हो गया था, लेकिन थोड़ी देर बाद दोनों आरोपी भाई वापस आए और मुसर्रफ को देशी तमंचे से गोली मार दी। गोली मुसर्रफ के कंधे में लगी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश में टीमें गठित कर दी हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।